Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Apple के iPhone की इंटरनेट स्पीड सैमसंग, गूगल के स्मार्टफोन से कम

Apple के iPhone की इंटरनेट स्पीड सैमसंग, गूगल के स्मार्टफोन से कम

एप्पल का लेटेस्ट आईफोन-8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स सैमसंग और Google स्मार्टफोन के पीछे है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
सैमसंग अपने टीवी विज्ञापनों में तेज इंटरनेट स्पीड की इस रिपोर्ट का जमकर फायदा उठा रहे है.
i
सैमसंग अपने टीवी विज्ञापनों में तेज इंटरनेट स्पीड की इस रिपोर्ट का जमकर फायदा उठा रहे है.
(फोटो: The Quint)

advertisement

अगर आपने एप्पल का कोई महंगा आईफोन खरीदा है और उससे अच्छी इंटरनेट स्पीड की उम्मीद करते हैं, तो ये खबर आपके भरोसे को कम कर सकती है.

ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से सबसे पॉपुलर इंटरनेट स्पीड टेस्ट सर्विस प्रदान कराने वाली कंपनी Ookla LLC ने नया डेटा लॉन्च किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के लेटेस्ट आईफोन-8, आईफोन-8 प्लस और आईफोन-एक्स इंटरनेट डाउनलोड स्पीड के मामले में सैमसंग और गूगल के स्मार्टफोन से पीछे हैं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के नवीनतम आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स सैमसंग और Google स्मार्टफोन के पीछे हैं. सैमसंग अपने टीवी विज्ञापनों में तेज इंटरनेट स्पीड की इस रिपोर्ट का जमकर फायदा उठा रही है.

Ookla रोजाना लाखों टेस्ट करता है और अब तक 20 अरब से ज्यादा टेस्ट कर चुका है. हालांकि पेज के लोड होने की स्पीड, अच्छी वीडियो क्वालिटी के पीछे का फैक्टर, बफरिंग की दर और ईमेल भेजने में कितना समय लगता है, इनके बीच अंतर करना मुश्किल हो सकता है. जबकि डाउनलोड की स्पीड मोबाइल डिवाइस और उसके सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल किए गए मॉडम चिप पर निर्धारित होती है.

स्मार्टफोन डेटा डाउनलोड की स्पीड मोबाइल डिवाइस में इस्तेमाल किए गए मॉडम चिप्स और हार्डवेयर को ट्यून करने वाले सॉफ्टवेयर पर निर्धारित होती है. एप्पल अपने लेटेस्ट आईफोन में इंटेल और क्वालकॉम मॉडम चिप्स का इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि क्वालकॉम चिप्स इंटेल के मुकाबले तेज हैं.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, यूएस में सैमसंग Galaxy S9 स्मार्टफोन की एवरेज डाउनलोड स्पीड 38.9 मेगाबाइट प्रति सेकंड है. ये तीन महीनों के भीतर करीब 102,000 टेस्ट का परिणाम है. 169,000 टेस्ट के बाद Galaxy S9+ की स्पीड 38.4 मेगाबाइट प्रति सेकंड है.

वहीं 603,000 टेस्ट के बाद आईफोन एक्स की एवरेज डाउनलोड स्पीड 29.7 मेगाबाइट थी. आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस क्रमश: 28.6 और 29.4 मेगाबाइट प्रति सेकंड पर रहा.

ये भी पढ़ें- जिंदगी संवारने के लिए अपने स्मार्टफोन से कैसे करें ब्रेकअप?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT