Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोशल मीडिया, OTT पर 3 लेयर रेगुलेशन, ड्राफ्ट कानूनों में प्रावधान

सोशल मीडिया, OTT पर 3 लेयर रेगुलेशन, ड्राफ्ट कानूनों में प्रावधान

नियमों में कंटेट मॉडरेशन, ब्लॉक करने के आदेशों का पालन कराने, शिकायत के निपटारे की व्यवस्था शामिल है

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
(फोटो- क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

सरकार ने सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म्स को रेगुलेट करने के लिए नियमों का खाका तैयार किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को रेगुलेट करने के लिए सरकार ने कुछ नियम ड्राफ्ट किए हैं. इन नियमों में कंटेट मॉडरेशन(कंटेट में बदलाव), ब्लॉक करने के आदेशों का पालन कराने, शिकायत के निपटारे की व्यवस्था शामिल है.

कुछ ही दिन पहले केंद्र ने संसद को ये जानकारी दी थी कि सरकार आईटी नियमों में कुछ संशोधन करने जा रही है. सरकार का तर्क ये था कि इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भारतीय कानूनों के प्रति ज्यादा जिम्मेदार और उत्तरदायी बनेंगे.

ट्विटर और सरकार के बीच हुआ था विवाद

फरवरी महीने की शुरुआत में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और सरकार के बीच कई सारे मतभेद हो गए थे. ये मतभेद कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े थे. सरकार ने किसान आंदोलन से संबंधित करीब 1500 ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए ऑर्डर जारी किया था, लेकिन ट्विटर ने ऐसा करने से मना कर दिया था.

OTT प्लेटफॉर्म के रेगुलेशन की भी उठती रही है मांग

इसी तरह कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम पर भी बीच-बीच में धार्मिक भावना आहत करने के आरोप लगते रहे हैं. इन मामले में तांडव ताजा उदाहरण है. सोशल मीडिया पर तांडव वेब सीरीज का खूब विरोध हुआ और हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 30 पेज के डॉक्यूमेंट्स का शीर्षक है- इंफरमेंशन टेक्नोलॉजी (गाइडलाइनंस फॉर इंटरमीडियरी एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स 2021.

तीन स्तरों पर होगा रेगुलेशन

इन गाइडलाइंस में सभी ऑनलाइन मीडिया कंपनियों को सलाह दी गई है कि वो ऑनलाइन कंटेट का तीन स्तरों पर रेगुलेशन करें. इसके तहत कंपनियों को कंटेट को पहली बार शेयर करने वाले का पता कैसे लगाया जाए ये तैयारी करनी होगी और साथ ही ब्लॉकिंग के अधिकार इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी को देने होंगे.

इसी ड्राफ्ट में ओटीटी प्लेटफॉर्म को रेगुलेट करने की भी बात की गई है. लेकिन 11 फरवरी को 17 बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सेल्फ रेगुलेशन की बात की थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूचना प्रसारण मंत्रालय को सेल्फ रेगुलेशन के संबंध में कई सारी दिक्कतें थीं.

ड्राफ्ट नियमों में क्या है?

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राफ्ट नियमों में तीन स्तरों पर रेगुलेशन किया जाएगा. पहले स्तर पर कंपनी को खुद ही विवाद निपटारे से संबंधित तंत्र विकसित करना होगा. दूसरे स्तर पर प्रेस काउंसिल जैसी कोई संस्था होगी, इसमें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज होंगे.

तीसरे स्तर पर एक इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी होगी, जिसके प्रमुख जॉइंट सचिव स्तर के अधिकारी होंगे. ये अधिकारी सूचना और प्रसारण मंत्रालय के होंगे.

ये इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी पूरे रेगुलेशन की प्रक्रिया में सर्वोच्च संस्था होगी. इसमें आईटी मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय, गृह, कानून, विदेश, रक्षा और महिला-बाल कल्याण मंत्रालय के प्रतिनिधि होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT