Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट भारत में मारने वाली है एंट्री

Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट भारत में मारने वाली है एंट्री

Spotify India के लॉन्च होने की खबरें अब जोर पकड़ रहीं हैं और इस बार शायद ये तुक्के सही बैठ जायें.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट मारने वाली है भारत में एंट्री
i
Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट मारने वाली है भारत में एंट्री
फोटो: iStock 

advertisement

Spotify India के लॉन्च होने की खबरें अब जोर पकड़ रही हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Spotify ने T-series जैसे भारत के बड़े म्यूजिक बैनरों के साथ डील पूरी कर ली है. रिपोर्ट की मानें, तो Spotify India 2019 के पहले तिमाही में लॉन्च हो जाएगा.

इस खबर की पुष्टि अभी भी नहीं हुई है, पर Spotify ने अपने पार्टनरों से लॉन्च डेट तक तैयार हो जाने को कहा है.

Spotify दुनिया की सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेयर है और इसके उपभोक्‍ताओं की संख्या 7.1 करोड़ से भी ज्यादा है. ये म्यूजिक सर्विस इसलिए भी खास है, क्‍योंकि ये लोगों के गानों के चयन के मुताबिक प्लेलिस्ट तैयार कर देता है.

Spotify के लिये सबसे बड़ी चुनौती होगी इसकी कीमत. इसकी कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर को जोड़ने की.

Spotify जमीनी स्तर पर अपने बिजनेस को शुरू करने की जुगत में लग गया है. इसी मुहि‍म के चलते उसने भारत में अपना ऑफिस खोल, एक कम्युनिकेशन्स एग्जीक्यूटिव भी नियुक्त कर दिया है. अब उसे भारतीय मार्केट के लिए म्यूजिक क्यूरेटर की तलाश है.

भारतीय मार्केट में पहले से ही कई दिग्गज एंट्री मार चुके हैं, जैसे Apple Music और Amazon Prime Music और अपना सब्सक्राइबर बेस भी बना लिया है. दूसरी तरफ Spotify हौले-हौले आ रहा है.

साल की शुरुआत में Spotify के CEO और सह-संस्थापक Daniel EK ने भारत में Spotify को लॉन्च करने के अपने प्लान की पुष्टि की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हम इसे भारत और रूस जैसे दुनिया के कुछ बड़े मार्केट में लॉन्च करने के प्लान पर काम कर रहे हैं, जिनकी संगीत संस्कृति बहुत पुरानी है.
Daniel EK, CEO Spotify

भारत में Spotify का मुकाबला होगा Gaana.com, JioSaavn, Amazon Music इत्यादि से.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT