Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tata Sky ‘Room TV service’: दूसरे कनेक्शन पर मिलेगी ये खास सुविधा

Tata Sky ‘Room TV service’: दूसरे कनेक्शन पर मिलेगी ये खास सुविधा

ग्राहक ‘रूम टीवी सर्विस’ का लाभ www.mytatasky.com पर जाकर या टाटा स्काई मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से उठा जा सकते हैं.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
टाटा स्काई ने लॉन्च की ‘Room TV service’
i
टाटा स्काई ने लॉन्च की ‘Room TV service’
(फोटो: iStock)

advertisement

टाटा स्काई ने हाल ही में 'Room TV service' लॉन्च की है. इस नई सर्विस में ग्राहक मल्टी टीवी कनेक्शन के पैक्स आसानी से और सरलता से चुन सकते हैं. सब्सक्राइबर्स 'रूम टीवी सर्विस' का लाभ www.mytatasky.com पर जाकर या टाटा स्काई मोबाइल ऐप के जरिए उठा सकते हैं.

TRAI के नए नियम के बाद डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल डिजिटल टीवी और डिश टीवी ने भी हाल में ही अपनी मल्टी टीवी पॉलिसी को रिवाइज किया है. Tata Sky की ये नई सेवा सब्सक्राइबर्स को मल्टी टीवी कनेक्शन का बेहतर विकल्प प्रदान करती है.

Tata Sky New Plan: सिर्फ अपनी पसंद के चैनलों का करना होगा भुगतान

अपने एक बयान में टाटा स्काई ने कहा, 'ग्राहक अपने दूसरे कनेक्शन पर अपने पसंद के चैनल चुन सकते हैं और उन्हें सिर्फ चुने गए चैनलों का भुगतान करना होगा. उनके दूसरे कनेक्शन में अब समान सब्‍सइक्राइबर आईडी के तहत घर में पहले कनेक्‍शन के लिए चुने गए बेस पैक से अलग चैनल और सर्विसेज होंगी.'

हालांकि, टाटा स्काई ने सेकेंडरी कनेक्शन की बिलिंग या नेशनल कैपेसिटी फीस (NCF) के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Tata Sky ने सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में की गिरावट

टाटा स्काई ने कुछ दिन पहले ही अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में 400 रुपए की कटौती भी की है. टाटा स्काई अपने HD और SD दोनों सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में गिरावट लाया है. कीमत में कटौती के बाद टाटा स्काई का एचडी सेट-टॉप बॉक्स 1,400 रुपए में और एसडी सेट-टॉप बॉक्स 1,699 रुपए में उपलब्ध है.

कटौती के बाद टाटा स्काई और Airtel Digital TV के सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें भी समान हो गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT