Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Covid19 महामारी में भी टॉप 10 ग्लोबल टेक CEO का बोनस 400% बढ़ा- रिपोर्ट

Covid19 महामारी में भी टॉप 10 ग्लोबल टेक CEO का बोनस 400% बढ़ा- रिपोर्ट

Alphabet और Google के सीईओ सुंदर पिचाई के बोनस में 2020 और 2021 के दौरान 14% की गिरावट हुई

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Covid19 महामारी के बीच टॉप 10 ग्लोबल टेक CEOs का बोनस 400% बढ़ा- रिपोर्ट</p></div>
i

Covid19 महामारी के बीच टॉप 10 ग्लोबल टेक CEOs का बोनस 400% बढ़ा- रिपोर्ट

(फोटो- अल्टर्ड बाय क्विंट)

advertisement

19 अप्रैल को जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की टॉप 10 टेक्नोलॉजी कंपनियों के सीईओ के बोनस में 2020 और 2021 के बीच महामारी के दौरान औसतन 400 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, अल्फाबेट और Google के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने 2020 और 2021 के दौरान अपने बोनस में 14 फीसदी की गिरावट देखी.

फाइनेंसियल न्यूज पोर्टल Finbold के मुताबिक Broadcom से टैन हॉक इंग्लैंड 3.6 मिलियन से 60.7 मिलियन डॉलर तक 1,586 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के साथ सबसे अधिक फायदे में रहा.

Oracle की Safra Ada Catz दूसरे सबसे बड़े स्थान पर रहीं, उनके मुआवजे में 999 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी के बीच टेक्नोलॉजी सेक्टर में महत्वपूर्ण रिटर्न दर्ज करने के साथ, इंडस्ट्री के अधिकारी भी मुआवजे में हाई रैंकिंग पर हैं.

Intel के सीईओ पैट जेल्सिंगर 713.64 प्रतिशत लाभ (22 मिलियन से 179 मिलियन डॉलर तक) के साथ तीसरे स्थान पर थे. इसके बाद Apple के टिम कुक, जिन्होंने 571.63 प्रतिशत (14.7 मिलियन से 98.7 मिलियन डॉलर) की बोनस बढ़ोतरी दर्ज की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Amazon के एंडी जेसी ने 491.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप 5 कैटेगरी में 35.8 मिलियन डॉलर से 211.9 मिलियन डॉलर की बढ़त हासिल की.

अन्य ऑफिसर जिन्होंने अच्छी प्रगति की है, उनमें एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग (52.17 प्रतिशत), सिस्को के चक रॉबिंस (9.48 प्रतिशत), और मेटा के मार्क जुकरबर्ग (5.93 प्रतिशत) शामिल हैं.

इसके अलावा Netflix के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने 19.68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो 43.2 मिलियन से 34.7 मिलियन डॉलर पर आ गए.

कुल मिलाकर 2021 के लिए सेलेक्ट किए एक्जीक्यूटिव का कंपेसेशन 721.13 मिलियन था, जिसमें 2020 के 231.96 मिलियन डॉलर के आंकड़े से 210.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Finbold की रिपोर्ट में बताया गया कि बोनस में बढ़ोतरी पिछले दो सालों में तकनीकी क्षेत्र के प्रदर्शन का प्रत्यक्ष प्रभाव हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Apr 2022,10:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT