Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Apple One plus लॉन्च, सिर्फ 195 रुपये में मिलेगी ये सुविधा 

Apple One plus लॉन्च, सिर्फ 195 रुपये में मिलेगी ये सुविधा 

कंपनी का कहना है वन प्लस प्लान 100 से भी ज्यादा देशों के लिए है. लेकिन प्रीमियर प्लान सिर्फ सीमित देशों के लिए होगा.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
i
null
null

advertisement

Apple अपने यूजर्स के लिए कई नया सब्सक्रिप्शन लेकर आया है. जिसके तहत एप्पल वन में यूजर्स को अब आईफोन मेकर सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी+, क्लाउड, एप्पल आर्केड शामिल है.

एप्पल वन के सिंगल यूजर प्लान की कीमत 195 रुपये प्रति महीने है. यहां यूजर्स को 50 जीबी का iCloud, एपल म्यूजिक, एपल टीवी+ और एपल आर्केड का सर्विस मिलेगा. जबकि फैमिली प्लान की कीमत 365 रुपये प्रति महीने है, जहां आपको हर सर्विस के साथ 200 जीबी i Cloud डेटा भी मिलेगा.

एप्पल वन में यूजर्स को प्रीमियर प्लान भी मिलता है, जिसमें आपको सभी सर्विस के साथ 2 टीबी का iCloud स्टोरेज मिलता है. इसमें आपको एप्पल न्यूज+ और एपल फिटनेस+ भी मिलता है. हालांकि भारतीय वेबसाइट पर अब तक कंपनी ने इस प्लान की जानकारी नहीं दी है. एप्पल वन प्रीमियर प्लान की कीमत 2200 रुपये है. एपल फिटनेस+ सब्सक्रिप्शन सर्विस को अलग से भी खरीदा जा सकता है.

कंपनी का कहना है कि वन प्लस प्लान 100 से भी ज्यादा देशों में कस्टमर्स के लिए है. लेकिन प्रीमियर प्लान सिर्फ यूके, यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के कस्टमर्स के लिए सीमित है. अभी फिलहाल इन्ही देशों में एप्पल न्यूज प्लस मौजूद है.

Verge के मुताबिक एप्पल ने गुरूवार को इसके बारे में कंफर्म किया, लेकिन सब्सक्रिप्शन के बारे में पिछले महीने ही एक इवेंट में जानकारी दी थी. फिलहाल यूजर्स ios पर एप्पल स्टोर से पैकेज सब्सक्राइब कर सकते हैं.

एप्पल वन सब्सक्रिप्शन बंडल यूजर्स को पैसे बचाने में काफी मदद करेगा. सर्विस के मामले में अब एप्पल काफी मेहनत कर रहा है. एपल ने क्वार्टर 3 में 585 मिलियन कुल पेड सब्सक्रिप्शन्स हासिल किए हैं. ऐसे में कंपनी के इस कदम से अब और सब्सक्रिप्शन्स बढ़ने के आसार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT