advertisement
करीब दो महीने पहले दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नए DTH नियम लागू किए थे. TRAI ने पहले केबल ऑपरेटर्स, DTH सर्विस प्रोवाइडर्स और सब्सक्राइबर्स को 31 जनवरी तक नए नियम के हिसाब से चैनल चुनने की डेडलाइन दी थी. नए नियम के लागू होने के बाद भी कई सब्सक्राइबर्स अपने चैनल सेलेक्ट नहीं कर पाए थे जिस वजह से 12 फरवरी को TRAI ने नए नियम के अनुसार, चैनल को सब्सक्राइब करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दिया था.
दरअसल, TRAI ने 12 फरवरी को जारी किए अपने आदेश में उन यूजर्स को बेस्ट फिट प्लान में ट्रांसफर होने की बात की थी जिन्होंने 31 जनवरी तक कोई प्लान नहीं लिया था. हालांकि अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो अब तक कोई प्लान सब्सक्राइब नहीं करा पाए हैं.
ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि अब इन यूजर्स का क्या होगा? क्या ये कोई भी चैनल नहीं देख पाएंगे? हालांकि इन सबके बारे में TRAI की ओर से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन अगर आपने कोई प्लान नहीं चुना है तो TRAI द्वारा बताए गए बेस्ट फिट प्लान आप चुन सकते हैं. अगर आप चैनल का सेलेक्शन नहीं कर पा रहे हैं तो TRAI के चैनल सेलेक्टर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नए DTH नियम की वजह से जनता अब चैनल देखने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का चुनाव कर सकती है. एक तो यह उन्हें सस्ता पड़ता है और दूसरा वे अपने पसंदीदा चैनल को कहीं भी किसी भी समय देख सकते हैं.
हॉटस्टार ने हाल ही में अपना 365 रुपए का सलाना प्लान घोषित किया है जिसमें आप सभी हिंदी TV सीरीयल, हिंदी फिल्में, न्यूज चैनल और स्पोर्ट्स चैनल देख सकते हैं. लोगों को DTH के मुकाबले इंटरनेट काफी सस्ता पड़ता है क्योंकि वे अपने पर्सनल यूज के लिए डाटा पैक करवाते ही हैं और इसमें वे टीवी सीरीयल के अलावा वेबसीरीज का आनंद भी ले सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)