Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201936 के मैसेज में हैकर ने लगाई सेंध,ओबामा-बिल के Twitter हुए थे हैक

36 के मैसेज में हैकर ने लगाई सेंध,ओबामा-बिल के Twitter हुए थे हैक

हैकर हैक किए हुए अकाउंट के डायरेक्ट मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज पर पूरा कंट्रोल रख सकता था.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
बराक ओबामा, बिल गेट्स समेत दुनिया की 130 हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे.
i
बराक ओबामा, बिल गेट्स समेत दुनिया की 130 हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे.
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

अभी हाल में बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंटडर बिल गेट्स समेत दुनिया की 130 जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे. अब इस मामले में एक और चौकाने वाली बात सामने आई है. ट्विटर ने खुद माना है कि जिन 130 लोगों का अकाउंट हैकर ने हैक किया था उनमें से 36 लोगों के ट्विटर मैसेज में सेंध लगाई गई थी. मतलब हैकर हैक किए हुए अकाउंट के डायरेक्ट मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज पर पूरा कंट्रोल रख सकता था.

ट्विटर डायरेक्ट मैसेज फोन के मैसेज की तरह ही होता है, और आमतौर पर इसे प्राइवेट चैट के लिए ही लोग इस्तेमाल करते हैं.

ट्विटर के मुताबिक उन 36 बड़ी हस्तियों में से नीदरलैंड के एक चुने हुए राजनेता का भी हैकर ने मैसेज एक्सेस कर लिया था. हालांकि ट्विटर का मानना है कि ये एक अकेले राजनेता हैं, जिनके डायरेक्ट मैसेज में हैकर ने सेंध लगाई थी.

किन बड़ी हस्तियों का अकाउंट हुआ था हैक?

बता दें कि बराक ओबामा, बिल गेट्स, टेसला के सीईओ एलन मस्क, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, जॉन बिडेन, एप्पल, उबर समेत कई ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया था. हैकर इनके अकाउंट्स को हैक करके सोशल मीडिया यूजर्स से क्रिप्टोकरंसी बिटक्वाइन भेजने को कह रहे थे. जिन लोगों के अकाउंट्स हैक हुए थे उसमें से करीब-करीब सबके ट्विटर अकाउंट से एक ही तरह के ट्वीट थे. हैकर की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि अगले आधे घंटे में अगर कोई यूजर 1000 डॉलर बिटकॉइन हमें भेजते हैं, तो उन्हें दोगुनी कीमत की क्रिप्टोकरंसी भेजी जाएगी.

हैक के मामले पर ट्टिटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट कर कहा था कि हमारे लिए ये बेहद कठिन दिन है हम जल्द ही इसका समाधान करेंगे. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने इस काम को अंजाम दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jul 2020,10:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT