Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत और भ्रामक पोस्ट हटाएगा ट्विटर

कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत और भ्रामक पोस्ट हटाएगा ट्विटर

ट्विटर पहले से ही कोरोना वायरस और उससे जुड़े गलत और भ्रामक पोस्ट को हटा रहा है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
(फोटो: iStock)
i
null
(फोटो: iStock)

advertisement

कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के बाद से, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मिसइंफॉर्मेशन (गलत, भ्रामक खबरों) काफी ज्यादा बढ़ गई है. ट्विटर ने इनपर लगाम लगाने के लिए तैयारी कर ली है. ट्विटर ने रहा है कि वो कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रामक और गलत खबरों को प्लेटफॉर्म से हटाएगा, साथ ऐसे पोस्ट को लेकर वॉर्निंग भी जारी की जाएगी. ट्विटर की ये नई पॉलिसी 21 दिसंबर से लागू होगी.

एक ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर ने कहा, “वैक्सीन मिसइंफॉर्मेशन एक बड़ा पब्लिक हेल्थ चैलेंज है, और इसमें हमारी अहम भूमिका है. हम भ्रामक जानकारी को कम करने पर फोकस कर रहे हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य और भलाई के लिए सबसे बड़ा संभावित नुकसान बनती दिख रही है. ऐसे पब्लिक हेल्थ मामलों पर अच्छी चर्चा के लिए ट्विटर की भूमिका महत्वपूर्ण है.”

ट्विटर पहले से ही कोरोना वायरस और उससे जुड़े गलत और भ्रामक पोस्ट को हटा रहा है. कंपनी ने कहा कि अगले हफ्ते से वो वैक्सीन को लेकर किए गए गलत दावों को भी हटाना शुरू कर देगा. अपने ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर ने बताया कि इस तरह के गलत दावे करने वाले पोस्ट को हटाया जाएगा:

  • इम्यूनाइजेशन और वैक्सीन पॉपुलेशन कंट्रोल के लिए इस्तेमाल की जा रही है.
  • वैक्सीन के बारे में बयान जिसमें एक जानबूझकर साजिश को शामिल किया गया.
  • वैक्सीनेशन के बाद प्रतिकूल या दूसरे प्रभाव को लेकर किए गए झूठे दावे, जो डिबंक किए जा चुके हैं.
  • गलत दावे जैसे कोविड-19 असली या गंभीर नहीं है और इसलिए वैक्सीन की जरूरत नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्विटर ने कहा कि 2021 की शुरुआत से, वो उन ट्वीट्स पर चेतावनी या लेबल लगा सकते हैं, जो बिना सोचे-समझे अफवाहों, विवादित दावों के साथ-साथ वैक्सीन के बारे में अधूरी जानकारी को आगे बढ़ाते हैं.

हाल ही में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में भी ट्विटर ने गलत और भ्रामक दावों को लेकर चेतावनी जारी की थी. वहीं, ट्विटर मार्च से कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे दावों पर चेतावनी जारी कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Dec 2020,11:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT