Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उबर से कैब बुक करते हैं, तो अब सावधान होने की जरूरत है?

उबर से कैब बुक करते हैं, तो अब सावधान होने की जरूरत है?

कंपनी के यूजर्स और ड्राइवर्स को इस बात की जानकारी काफी समय तक नहीं दी गई

द क्विंट
टेक्नोलॉजी
Published:
(फोटो: Reuters)
i
(फोटो: Reuters)
null

advertisement

ऐप बेस्ड कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर की सर्विसेज आप भी इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए. उबर कंपनी ने खुद बताया है कि उसके प्लेटफॉर्म से जुड़े 5.7 करोड़ यूजर्स और ड्राइवरों का पर्सनल डेटा हैकर्स ने चोरी है. एक साल तक इस बात को छिपा कर रखा गया. उबर ने हैकर्स को डेटा खत्म करने के लिए एक लाख डॉलर का पेमेंट भी किया है.

कंपनी ने नहीं दी यूजर्स को समय पर जानकारी

आप सोच सकते हैं कि उबर कैब सर्विस के लिए आप कैसे-कैसे पर्सनल डेटा एप्लिकेशन को मुहैया कराते हैं. अब वो सारे डेटा हैकर्स के पास हैं. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर दारा खोसरोवशही ने एक बयान में कहा, ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए था और मैं इसके लिए कोई बहाने नहीं बनाउंगा.

खोसरोवशही के मुताबिक उबर इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के दो मेंबर्स को तत्काल प्रभाव से कंपनी से निकाल दिया है. इन दोनों ने समय पर यूजर्स को जानकारी नहीं दी कि उनका डेटा चुराया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंपनी का क्या कहना है?

कंपनी के सीईओ ने बताया कि हाल ही में केवल इतना पता चला है कि किसी बाहरी शख्स ने कंपनी के इस्तेमाल किए जाने वाले क्लाउड सर्वर की सुरक्षा में सेंध लगाकर बड़ी संख्या में डेटा डाउनलोड कर लिया है. उबर के मुताबिक चुराई गई सूचना में यूजर्स के नाम, ईमेल पते, मोबाइल नंबर और करीब 6,00,000 ड्राइवरों के नाम और उनके लाइसेंस नंबर चोरी किए गए हैं.

इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हैकरों से डाटा नष्ट कराने के लिए उबर ने एक लाख डॉलर (6478500.77 रुपये) का भुगतान किया है. ड्राइवर्स और यूजर्स को नहीं बताया गया कि उनका पर्सनल डेटा चोरी है.

बता दें कि देश में ओला और उबर जैसी कैब सर्विसेज काफी पसंद की जाती हैं. छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक ऐसी कंपनियों की सर्विसेज का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

(इनपुट-भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT