advertisement
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक एक बार फिर चर्चा में है. यूके सरकार की तरफ से फेसबुक पर 50.5 मिलियन पाउंड का जुर्माना लगाया गया है. फेसबुक पर आरोप है कि उसने GIF प्लेटफॉर्म जिफी (Giphy) को खरीदने में नियमों का पालन नहीं किया. जिसके चलते कंपनी पर ये भारी जुर्माना लगाया गया है.
द कंपीटिशन एंड मार्केट्स अथॉरिटी (CMA) की तरफ से कहा गया है कि फेसबुक ने जानबूझकर हमारे आदेशों का उल्लंघन किया है. इसीलिए ये जुर्माना उसके लिए एक चेतावनी की तरह है. फेसबुक को ये मैसेज दिया गया है कि कोई भी कंपनी कानून से ऊपर नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)