Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20195G से कोविड-19 के फैलने की बात अफवाह है: यूनाइटेड नेशंस

5G से कोविड-19 के फैलने की बात अफवाह है: यूनाइटेड नेशंस

कोरोना वायरस और इसके बीच संबंध की बात ‘‘एक अफवाह है, जिसका कोई तकनीकी आधार नहीं है.’’

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
5G से कोविड-19 के फैलने की बात अफवाह है: यूनाइटेड नेशंस
i
5G से कोविड-19 के फैलने की बात अफवाह है: यूनाइटेड नेशंस

advertisement

यूनाइटेड नेशंस इंफॉर्मेंशन एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी ने कहा है कि लेटेस्ट हाईस्पीड ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी 5G की Covid-19 के प्रसार में कोई भूमिका नहीं है. कोरोना वायरस और इसके बीच संबंध की बात ‘‘एक अफवाह है, जिसका कोई तकनीकी आधार नहीं है.’’

दुनिया भर में कोविड-19 महामारी फैसले के बाद से आयरलैंड, साइप्रस और बेल्जियम सहित कई यूरोपीय देशों में 5जी नेटवर्क के टावार-उपकरण की तोड़-फोड़ की खबरें आ रही हैं. यूएन न्यूज की एक खबर में कहा गया है कि ब्रिटेन में दर्जनों टावरों को निशाना बनाया गया और उन पर काम कर रहे कुछ इंजीनियरों के साथ बुरा बर्ताव किया गया.

'महज अफवाह, कोई तकनीकी आधार नहीं'

इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनिवन की प्रवक्ता मोनिका गेहनेर ने बुधवार को यूएन न्यूज को बताया कि 5जी और कोविड-19 के बीच संबंध की बात एक अफवाह , जिसका कोई तकनीकी आधार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस रेडियो तरंगों से नहीं फैलता है. इस महामारी के दौरान जब असली चिंताएं आम लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक संकट के बारे में हैं, यह सच में शर्म की बात है कि हमें समय या ऊर्जा को इस तरह की झूठी अफवाहों से लड़ने में लगाना पड़ रहा है.’’

5G अगली पीढ़ी की सेलुलर टेक्नोलॉजी है, जिसमें डाउनलोड गति वर्तमान 4जी नेटवर्क की तुलना में 10 से 100 गुना तेज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT