Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NASA के रोवर ‘पर्सीवरेंस’ ने भेजीं ‘मंगल ग्रह’ की रोचक तस्वीरें

NASA के रोवर ‘पर्सीवरेंस’ ने भेजीं ‘मंगल ग्रह’ की रोचक तस्वीरें

पिछले रोवर्स से अलग पर्सिवियरेंस के कैमरों ने रंगीन मंगल ग्रह की रंगीन तस्वीरें भेजीं

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
नासा के अंतरिक्ष यान ने भेजीं ‘मंगलग्रह’ की रोचक तस्वीरें
i
नासा के अंतरिक्ष यान ने भेजीं ‘मंगलग्रह’ की रोचक तस्वीरें
NASA/JPL-Caltech, made available by IANS

advertisement

मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक उतरने के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के रोवर पर्सीवरेंस ने मंगल ग्रह की तस्वीरें जारी की हैं. नासा के रोवर से जारी ये तस्वीरें बेहद अद्भुत हैं. 18 फरवरी को पर्सीवरेंस मंगल ग्रह पर लैंड हुआ था.

शुक्रवार को यूएस की स्पेस एजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, आने वाले कुछ दिनों में पर्सीवरेंस से ली गई कुछ और तस्वीरें और तथ्य भी जारी करेगा. जिनमें पर्सीवरेंस के प्रवेश और उतरने की शॉर्ट मूवी भी शामिल होगी.

पिछले रोवर्स की तुलना में अलग पर्सीवरेंस के कैमरों ने मंगल ग्रह की रंगीन तस्वीरें खींची हैं. पर्सीवरेंस ने अपने हजर्ड कैमरे से फ्रंट और रियर एंगल की तस्वीरें भेजी हैं. जिसके मार्टियन डर्ट में रोवर के व्हील्स दिखाई दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना तलाशेगा ‘’पर्सीवरेंस’’

पर्सीवरेंस का मुख्य उद्देश्य मंगल ग्रह से संबंधित एस्ट्रोबायोलॉजी है, जिसमें प्राचीन काल में मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना की तलाश भी शामिल है.

जीवन की संभावना को तलाशने के अलावा पर्सीवरेंस के अन्य मुख्य उद्देश्यों में चट्टानों के सैंपल एकत्रित करके उन्हें धरती पर भेजना है. जिसकी मदद से आगे के मिशन्स के लिए रिसर्च की जाएगी.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के सहयोग के साथ NASA के इस मिशन के तहत, मंगल पर अंतरिक्ष यान भेजकर, वहां की सतह से मिलने वाले सैंपल्स को एकत्रित करके उन्हें धरती पर भेजा जाएगा, ताकि गहराई से उनका विश्लेषण किया जा सके.

आने वाले दिनों में इंजीनियर्स रोवर के डेटा पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें इसके सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा और विभिन्न उपकरणों का परीक्षण करना शामिल होगा. अगले हफ्तों में पर्सीवरेंस अपनी रोबोटिक क्षमताओं का परीक्षण करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT