Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कल्पना चावला पर रखा गया ISS बाउंड स्पेसक्राफ्ट का नाम

कल्पना चावला पर रखा गया ISS बाउंड स्पेसक्राफ्ट का नाम

“कल्पना चावला के नाम पर एनजी -14 सिग्नस स्पेसक्राफ्ट का नाम रखने को लेकर नॉथ्रेप ग्रुमैन को गर्व है.”

आईएएनएस
टेक्नोलॉजी
Published:
कल्पना चावला पर रखा गया ISS बाउंड स्पेसक्राफ्ट का नाम
i
कल्पना चावला पर रखा गया ISS बाउंड स्पेसक्राफ्ट का नाम
(फोटो: NASA)

advertisement

अमेरिकी एयरोस्पेस और डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी नॉथ्रेप ग्रुमैन ने अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर एक स्पेसक्राफ्ट का नाम रखा है. कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला थीं. स्पेसक्राफ्ट का नाम एस.एस. कल्पना चावला रखा जाएगा, यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) तक कार्गो ले जाएगा.

कंपनी ने कहा, "पूर्व अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर एनजी -14 सिग्नस स्पेसक्राफ्ट का नाम रखने को लेकर नॉथ्रेप ग्रुमैन को गर्व है."

29 सितंबर को है परीक्षण

सिग्नस स्पेसक्राफ्ट 'एस.एस. कल्पना चावला' को ले जाने वाले एंटेरास रॉकेट का प्रक्षेपण 29 सितंबर को वर्जीनिया के वॉलॉप्स द्वीप से होने वाला है. नॉथ्र्रॉप ग्रुमैन ने कहा कि यह कंपनी की परंपरा रही है कि हर सिग्नस का नाम एक ऐसी शख्सियत के नाम पर रखा जाए, जिसने मानव अंतरिक्ष यान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो.

करनाल में पैदा हुईं थीं कल्पना चावला

कल्पना चावला का जन्म 1 जुलाई, 1961 को हरियाणा के करनाल में हुआ था. वह पहली बार 1997 में अंतरिक्ष में गई थी और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली दूसरी भारतीय सदस्य बनीं.

उन्होंने 1982 में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की और 1984 में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस-आलिर्ंगटन से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. उन्हें 1988 में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी से सम्मानित किया गया.

साल 2003 में हुआ था कल्पना चावला का निधन

नासा के अनुसार, चावला ने एसटीएस-87 (1997) और एसटीएस-107 (2003) में उड़ान भरी थी और 30 दिन, 14 घंटे और 54 मिनट में अंतरिक्ष में प्रवेश किया था. साल 2003 में कोलंबिया अंतरिक्ष यान आपदा में उनकी मृत्यु हो गई. पृथ्वी के वायुमंडल में पुन: प्रवेश के दौरान टेक्सस में शटल विध्वंस हो गया था. यह हादसा निर्धारित लैंडिंग से मात्र 16 मिनट पहले हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT