advertisement
टेलीकॉम सेक्टर में जियो आने के बाद से बाकी कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कंपनियां लगातार अपने यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. आइडिया से जुड़ने के बावजूद वोडाफोन अपने कई ग्राहक खो रहा है. लेकिन अब कंपनी ने एक नया प्लान निकाला है, जो लोगों को लुभा सकता है. इसके तहत वोडाफोन के प्रीपेड यूजर 999 रुपए की कीमत वाला अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन महज 499 रुपए में खरीद सकेंगे.
दरअसल, वोडाफोन अपने प्रीपेड यूजर्स को अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन पर फिर से 50 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है. कंपनी ने ऐसा ही एक ऑफर पिछले साल भी निकाला था. वोडाफोन ने इसका नाम 'Youth offer on Amazon Prime' रखा है.
ये ऑफर 18 से 24 साल के युवाओं के लिए ही है. इसमें एक साल का अमेजन प्राइम आधी कीमत पर दिया जाएगा.
यूजर को ये प्लान खरीदने से पहले इस बात का खयाल रखना होगा कि दूसरों का सिम इस्तेमाल करने पर उन्हें इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही ये ऑफर मायवोडाफोन ऐप के जरिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है. ये ऑफर 30 जून 2019 तक ही वैलिड है.
पोस्टपेड यूजर्स की बात करें, तो वोडाफोन की ओर से 399 रुपये की शुरुआती कीमत से आगे के सारे प्लान में उन्हें एक साल के लिए फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
इस ऑफर के जरिए वोडाफोन युवा ग्राहकों पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है. हालांकि इसी या इससे कम कीमत पर जियो कई ऑफर दे रहा है. किसी भी JIO prepaid-postpaid plan के साथ आपको जियो ऐप का एक्सेस मिलता है, जिसमें जियो टीवी ऐप, जियो सिनेमा और कंपनी के दूसरे ऐप शामिल हैं.
एयरटेल भी इस रेस में पीछे नहीं है. एयरटेल अपने 299 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में एक महीने का अमेजन प्राइम मेंबरशिप फ्री में दे रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)