Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fake न्यूज से बचना है, तो जानिए WhatsApp के ये 10 टिप्स

Fake न्यूज से बचना है, तो जानिए WhatsApp के ये 10 टिप्स

WhatsApp पर फेक न्यूज से बचें.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
WhatsApp पर फेक न्यूज से बचें.
i
WhatsApp पर फेक न्यूज से बचें.
(फोटो: शादाब/द क्विंट)

advertisement

फेक न्यूज, झूठी तस्‍वीरें, वीडि‍यो और मैसेज के जरिए फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाने को लेकर वॉट्सऐप एक्शन मोड में दिख रहा है. अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वॉट्सऐप से कहा था कि वो अफवाह फैलाने वाले और भड़काऊ मैसेज का प्रसार रोकने के लिए कदम उठाए.

इसी को देखते हुए वॉट्सऐप ने फर्जी खबरों को रोकने के लिए 10 टिप्स बताये हैं. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में ऐसा फीचर लाने का भी वादा किया है, जिससे फेक मेसेज की पहचान की जा सके.

आइए आपको बताते हैं वॉट्सऐप के बताए टिप्स के बारे में जिससे आप भी फेक न्यूज के जाल में फंसने से बच सकेंगे.

1. फॉरवार्डेड मैसेज या आए हुए मैसेज को जांचे

फॉरवार्डेड मेसेज से रहें सावधान मतलब आपके मोबाइल में आया हर मैसेज और उसमें लिखी हर बात सत्य नहीं होती है. वॉट्सऐप का कहना है,

हम इस हफ्ते से आपके लिए नया फीचर लेकर आ रहे हैं, जिससे आपको यह पता लगाने में आसानी होगी कि कौन से मैसेज फॉरवार्डेड है. अगर आपको फॉरवर्ड मैसेज मिले हैं तो इस बात की जांच करें कि क्या उस मैसेज में मौजूद तथ्य सच हैं या नहीं.

2. ऐसे मैसेज के फैक्ट पर सवाल उठाएं जो आपको परेशान करती है

अगर आप वॉट्सऐप मैसेज में कुछ ऐसा पढ़ते हैं, जिससे आपको गुस्सा आता है या डर लगता है, तो यह जानने की कोशिश करें कि क्या उस मैसेज का मकसद आपके मन में ऐसी ही भावनाओं को जगाना था? अगर जवाब हां है, तब भी शेयर करने से पहले दो बार सोचें. क्योंकि हमें इन आए हुए मैसेज पर आंख बंद करके यकीन नहीं करना है.

1 फरवरी 2020 के बाद ऐप एंड्रॉयड OS वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर भी काम नहीं करेगा(फोटो: शादाब)

3. जिस मैसेज पर यकीन करना मुश्किल हो उसे तुरंत चेक करें

ऐसी कहानि‍यां जि‍न पर यकीन करना मुश्किल हो, आमतौर पर झूठी होती हैं. इसलि‍ए इधर-उधर से पता करें कि यह मैसेज सच है या झूठ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. थोड़ा अलग दिखने वाले मैसेज से बचें

ज्यादातर ऐसे मैसेज जिनमें धोखा या झूठी खबरें होती हैं उनमें गलत वर्तनी मतलब स्पेलिंग, भाषा या व्याकरण की गलती होती है. ऐसे चीजों को ध्यान में रखें ताकि आप पता लगा सकें कि मैसेज में दी हुई जानकारी सच है या नहीं.

5. मैसेज के फोटो को ध्यान से देखें

फोटो और वीडियो पर आसानी से यकीन कर लिया जाता है, लेकिन आपको भ्रमित करने के लिए फोटो और वीडियो को भी एडिट किया जा सकता.

कई बार फोटो सही होती है, लेकिन आपको भ्रमित करने के लिए उस फोटो को किसी और घटना के साथ जोड़ दिया जाता है. ऐसे में इस फोटो के बारे में ऑनलाइन सर्च करें कि ये फोटो आई कहां से है.

6. लिंक की भी जांच करें

कई बार ऐसा होता है कि आपको लग सकता है कि मैसेज में मौजूद लिंक किसी जानी-मानी वेबसाइट की है, लेकिन अगर उसमें गलत स्पेलिंग या स्पेशल करैक्टर मौजूद है तो संभव है कि उस लिंक में कुछ गड़बड़ है.

7. दूसरे सोर्स का इस्तेमाल करें

किसी घटना की सच्चाई जानने के लिए दूसरे न्यूज वेबसाइट या ऐप्स को देखें. अगर घटना सच्ची होगी तो संभव है कि दूसरी जगह भी पोस्ट की गई होगी. जब किसी घटना की एक से ज्यादा जगह रिपोर्ट की जाती है तो उसके सच होने की संभावना बढ़ जाती है.

8. सोच-समझकर मैसेज को शेयर करें

अगर आप मैसेज भेजने वाले को या मैसेज के सोर्स से वाकिफ नहीं हैं या आपको लगता है कि मैसेज में मौजूद जानकारी झूठी हो सकती है तो कृपया उसे दूसरे लोगों को न भेजें.

9. आप जो देखना चाहते हैं, उसे आप कंट्रोल कर सकते हैं

आप वॉट्सऐप पर किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं या किसी भी ग्रुप को छोड़ सकते हैं. ऐसे आप अपने वॉट्सऐप एक्सपीरियंस पर अपना कंट्रोल कर सकते हैं.

10. झूठी खबरें अक्सर वायरल मतलब फैलती हैं

आप इस पर ध्यान न दें कि आपको कोई मैसेज कितनी बार मिला है. सिर्फ इसलिए कि ये मैसेज कई बार और कई लोगों ने शेयर किया है, इसका मतलब ये नहीं है कि वह खबर सच्ची है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp मैसेज डिलीट कर ज्यादा खुश ना हों, एेसे पढ़ा जा सकता है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jul 2018,11:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT