Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp में नए फीचर, ग्रुप चैट समेत 5 नई बातें

WhatsApp में नए फीचर, ग्रुप चैट समेत 5 नई बातें

WhatsApp के पांच नए फीचर्स के बारे में जानिए

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
WhatsApp ने जल्द ला रहा है पांच नए फीचर
i
WhatsApp ने जल्द ला रहा है पांच नए फीचर
(फोटोः iStock)

advertisement

WhatsApp में अब ग्रुप चैट, बिना नंबर सेव किए चैटिंग और WhatsApp की फोटो और वीडियो के लिए अलग फोल्डर जैसे 5 नए फीचर जोड़ दिए हैं. WhatsApp इस्तेमाल करने वाले हर किसी के लिए ये जानना बहुत जरूरी है.

WhatsApp ने प्राइवेसी के लिए कुछ बदलाव भी किए हैं, जैसे यूजर्स किस तरह का कंटेट चाहते हैं, वो तय कर सकेंगे. WhatsApp में आने वाले फोटो, वीडियो अब आप गैलरी के बजाए अलग फोल्डर में डाल सकेंगे. इससे सबसे बड़ा फायदा होगा कि आप कई फोटो, वीडियो सीक्रेट रख पाएंगे.

यूजर्स अब अपने अकाउंट के बारे में वो तमाम जानकारी डाउनलोड कर पाएंगे, जो WhatsApp दूसरे ऐप से शेयर करता है. ये जानकारी ऐप की सेटिंग में जाकर बदली जा सकती है. ऐसा करने के तीन दिन के अंदर Whatsapp आपके रजिस्टर्ड नंबर में जानकारी पहुंच जाएगी. 

आइए जानते हैं WhatsApp के उन 5 नए फीचर्स के बारे में, जो आपके इंस्टेंट मैसेजिंग एक्सपीरिएंस को और भी आसान बना देंगे.

1. क्लिक टू चैट

WhatsApp का 'क्लिक टू चैट' फीचर यूजर को उन नंबरों पर भी चैट करने की इजाजत देता है, जो फोन नंबर फोनबुक में सेव नहीं होते हैं. यह फीचर खास तौर पर इस बात को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, ताकि यूजर्स को सिर्फ चैट करने के लिए गैरजरूरी नंबर सेव न करने पड़ें.

कई बार ऐसा होता है कि किसी भी नंबर पर एक या दो बार चैट करने के लिए भी उसे पहले सेव करना पड़ता है, लेकिन अब इस फीचर के बाद उन्हें इस तरह के नंबर सेव नहीं करने पड़ेंगे.

'क्लिट टू चैट' फीचर रोलआउट होने के बाद WhatsApp यूजर को लिंक क्रिएट करने का ऑप्शन देगा, इसी लिंक के जरिए यूजर बिना सेव किए गए नंबर से चैट कर पाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. ग्रुप ऑडियो कॉल

WhatsApp एक और दिलचस्प फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसे जल्द की आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.

इस फीचर के जरिए यूजर ग्रुप ऑडियो कॉल भी कर पाएंगे. यह फीचर मौजूदा कॉलिंग फीचर जैसा ही है.

3. सेलेक्ट ऑल

WhatsApp एक और फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसका नाम है सेलेक्ट ऑल. यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. इस फीचर के जरिए यूजर Read या Unread मैसेज को सेलेक्ट ऑल के जरिए मार्क कर पाएंगे और उन्हें एक साथ डिलीट कर पाएंगे.

4. मीडिया विजिबिलिटी फीचर

WhatsApp एंड्रॉइड यूजर्स के लिए न्यू मीडिया विजिबिलिटी फीचर भी ला रहा है. यूजर्स के लिए यह फीचर काफी कामगार साबित हो सकता है.

दरअसल, इस फीचर के जरिए यूजर यह तय कर पाएंगे कि WhatsApp पर आने वाली तस्वीरें उन्हें फोन गैलरी में दिखाई दें या नहीं. बता दें कि WhatsApp का मीडिया विजिबिलिटी फीचर आईओएस में पहले से ही मौजूद है.

5. अकाउंट इंफो फीचर

इस फीचर के तहत यूजर अपना WhatsApp डेटा डाउनलोड कर सकेंगे. इसमें अकाउंट इंफॉर्मेशन और सेटिंग्स से जुड़ा डेटा डाउनलोड किया जा सकेगा. लेकिन पर्सनल मैसेज डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा.

इस फीचर के तहत यूजर्स जान सकेंगे कि WhatsApp ने उनका क्या-क्या डेटा कलेक्ट किया है. इसमें तस्वीरें, प्रोफाइल फोटो और ग्रुप के नाम जैसी जानकारी WhatsApp से डाउनलोड की जा सकेंगी. WhatsApp चैट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टिड होती है, ऐसे में न तो WhatsApp पर्सनल चैट कलेक्ट करता है, न ही यूजर इसे डाउनलोड कर पाएंगे. यूजर वही जानकारी डाउनलोड कर पाएगा, जो WhatsApp के पास होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 May 2018,08:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT