WhatsApp पर आ रहा है ग्रुप Video कॉलिंग फीचर

ग्रुप Video कॉलिंग फीचर के साथ और भी कई फीचर व्हाट्सऐप लेकर आ रहा है

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
WhatsApp से अपने दोस्तों को सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. 
i
WhatsApp से अपने दोस्तों को सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. 
(फोटो: शादाब/द क्विंट)

advertisement

जहां एक तरफ दुनिया डेटा लीक और प्राइवेसी के चक्कर में उलझी हैं वहीं व्हाट्सऐप एक के बाद एक नए फीचर के साथ लोगों को एक-दूसरे के पास लाने में लगा है. मतलब मैसेज, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, एक दूसरे को वीडियो भेजने के बाद अब व्हाट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉल फीचर लाकर लोगों को एक-दूसरे के और करीब लाने की तैयारी में है.

फेसबुक के चीफ मार्क जकरबर्ग ने कैलिफॉर्निया के सैन जोस शहर में होने वाली फेसबुक की सालाना एफ8 कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया.

बता दें कि साल 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सऐप को खरीद लिया था. फेसबुक ने अपनी कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले महीने में WhatsApp में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया जाएगा. हालांकि ग्रुप वीडियो कॉल कैसे काम करेगा इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई.

कॉन्फ्रेंस के दौरान एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें चार लोग एक साथ वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे थे. वहीं अबतक ये भी साफ नहीं हो सका है कि ग्रुप वीडियो कॉल में कितने लोग एक बार में शामिल हो सकेंगे.

दुनिया भर में 450 मिलियन यूजर

व्हाट्सऐप के मुताबिक, रोजाना whatsApp इस्तेमाल करने वालों की संख्या दुनियाभर में 450 मिलियन से भी ज्यादा है और हर दिन व्हाट्सऐप पर 2 अरब मिनट वीडियो और ऑडियो कॉल की जाती हैं.

आ रहे हैं और भी नए फीचर

इसके अलावा व्हाट्सऐप में स्टीकर फीचर भी आने वाला है. जिस तरह से फेसबुक मैसेंजर और हाइक जैसी दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर एक दूसरे को थर्ड पार्टी की बनाई हुई स्टीकर शेयर करने की आजादी होती है वैसे ही थर्ड पार्टी स्टीकर व्हाट्सऐप में भी होगा. जिसे यूजर चैट के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे.

व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन होगा और पावरफुल

व्हाट्सऐप में एक और नया फीचर आ चुका है. इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन के पास पावर बढ़ गई है. इस फीचर का नाम 'रिस्ट्रिक्ट ग्रुप' है. इसके तहत ग्रुप एडमिन को पावर मिलेगी कि वह दूसरे ग्रुप मेंबर को ग्रुप का नाम, आइकॉन और डिस्क्रिप्शन बदलने से रोक सकता है.

कैसे करें 'रिस्ट्रिक्ट ग्रुप' फीचर का इस्तेमाल

रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप फीचर इस्तेमाल करने के लिए ग्रुप एडमिन्स को अपने ग्रुप में जाना होगा. उसके बाद स्क्रीन के टॉप राइट साइड में तीन डॉट आइकन को क्लिक करना होगा. जिसके बाद ग्रुप इन्फो का ऑप्शन दिखेगा. जिसे सेलेक्ट करने के बाद ग्रुप सेटिंग में जाए. ग्रुप सेटिंग में एडिट ग्रुप इन्फो ऑप्शन पर पर क्लिक करते ही दो ऑप्शन आएंगे.

एक ऑल पार्टिसिपेंट्स दूसरा ओनली एडमिन. मतलब इसमें पूछा जा रहा है कि ग्रुप का सब्जेक्ट, आइकन और डिस्क्रिप्शन कौन-कौन बदल सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT