advertisement
वॉट्सऐप इस्तेमाल करनेवालों के लिए शायद ही कोई महीना ऐसा बीतता है, जब उन्हें कोई नया फीचर या अपडेट न मिलता हो. वॉइस कॉल हो या वीडियो कॉल या फिर भेजा हुआ मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन. इन सबके बाद अब वॉट्सऐप में कई नए फीचर आ गए हैं. वॉट्सऐप ने लोगों को करीब लाने के लिए इस बार ग्रुप वीडियो कॉल फीचर लॉन्च किया है.
साथ ही फैमिली ग्रुप और दोस्तों के गुड मॉर्निंग मैसेज जैसे फॉरवार्डेड फोटो और वीडियो को कंट्रोल करने के लिए मीडिया विजिबिलिटी फीचर लेकर आया है. इसके अलावा जल्द ही पेमेंट सर्विस भी आने वाला है.
दरअसल, मई के महीने में फेसबुक के चीफ मार्क जकरबर्ग ने कैलिफॉर्निया के सैन जोस शहर में फेसबुक की सालाना एफ8 कॉन्फ्रेंस में वॉट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च करने की बात कही थी. अब डेढ़ महीने बाद ये फीचर वॉट्सऐप यूजर के मोबाइल में आ चुका है. बता दें कि साल 2014 में फेसबुक ने वॉट्सऐप को खरीद लिया था.
अक्सर वॉट्सऐप पर गुड मॉर्निंग मैसेज, राजनीतिक, धार्मिक वीडियो और फोटो मैसेज की भरमार होती है. ये सभी मैसेज आपके गैलरी में सेव हो जाते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप के नए मीडिया विजिबिलिटी फीचर की मदद से ऐसे वीडियो और फोटो को गैलरी में जाने से रोका जा सकता है.
इन सबके अलावा वॉट्सऐप बहुत जल्द पेमेंट सर्विस लेकर आने वाला है. पेमेंट सर्विस के आने के बाद एक-दूसरे को पैसे भेजना और भी आसान हो जाएगा.
वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने हाल ही में इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया:
वॉट्सऐप को एनपीसीआई ने बैंकों के साथ साझेदारी करके यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने की इजाजत दे दी है. हालांकि इसे कब औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा, इसकी तारीख पक्की नहीं है.
WhatsApp एक और फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसका नाम है सलेक्ट ऑल. यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. इस फीचर के जरिए यूजर Read या Unread मैसेज को सेलेक्ट ऑल के जरिए मार्क कर पाएंगे और उन्हें एक साथ डिलीट कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे करें चैट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)