Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग के साथ और भी बहुत कुछ है नया

WhatsApp पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग के साथ और भी बहुत कुछ है नया

वॉट्सऐप ने लोगों को करीब लाने के लिए इस बार ग्रुप वीडियो कॉल फीचर लॉन्च किया है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
वॉट्सऐप पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर.
i
वॉट्सऐप पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

वॉट्सऐप इस्तेमाल करनेवालों के लिए शायद ही कोई महीना ऐसा बीतता है, जब उन्हें कोई नया फीचर या अपडेट न मिलता हो. वॉइस कॉल हो या वीडियो कॉल या फिर भेजा हुआ मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन. इन सबके बाद अब वॉट्सऐप में कई नए फीचर आ गए हैं. वॉट्सऐप ने लोगों को करीब लाने के लिए इस बार ग्रुप वीडियो कॉल फीचर लॉन्च किया है.

साथ ही फैमिली ग्रुप और दोस्तों के गुड मॉर्निंग मैसेज जैसे फॉरवार्डेड फोटो और वीडियो को कंट्रोल करने के लिए मीडिया विजिबिलिटी फीचर लेकर आया है. इसके अलावा जल्द ही पेमेंट सर्विस भी आने वाला है.

क्या है वॉट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग?

दरअसल, मई के महीने में फेसबुक के चीफ मार्क जकरबर्ग ने कैलिफॉर्निया के सैन जोस शहर में फेसबुक की सालाना एफ8 कॉन्फ्रेंस में वॉट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च करने की बात कही थी. अब डेढ़ महीने बाद ये फीचर वॉट्सऐप यूजर के मोबाइल में आ चुका है. बता दें कि साल 2014 में फेसबुक ने वॉट्सऐप को खरीद लिया था.

ऐसे करें ग्रुप वीडियो कॉलिंग

  • सबसे पहले वॉट्सऐप में जाएं और किसी भी दोस्त या कॉन्टेक्ट के चैट टाइमलाइन पर जाएं.
  • उसके बाद ऊपर दिए गए वीडियो कॉलिंग बटन पर टैप करें.
  • जब पहला यूजर कॉल पिक कर ले, तो फिर सबसे ऊपर राइट साइड में दूसरे यूजर को ऐड करने का ऑप्शन/आइकॉन दिखेगा.
(फोटो: Screengrab)
  • इस आइकन पर टैप करने के बाद स्क्रीन पर अलग-अलग क्राउजर के बॉक्स दिखने लगेंगे.
(फोटो: Screengrab)
  • इसके अलावा जिस यूजर को वीडियो कॉल में शामिल करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें
  • इसी तरह एक साथ कई लोगों के साथ वीडियो कॉल किया जा सकता है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मीडिया विजिबिलिटी फीचर

अक्सर वॉट्सऐप पर गुड मॉर्निंग मैसेज, राजनीतिक, धार्मिक वीडियो और फोटो मैसेज की भरमार होती है. ये सभी मैसेज आपके गैलरी में सेव हो जाते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप के नए मीडिया विजिबिलिटी फीचर की मदद से ऐसे वीडियो और फोटो को गैलरी में जाने से रोका जा सकता है.

(फोटो: Screengrab)
इसका मतलब है कि अगर कोई यूजर अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड की गई किसी तस्वीर को छिपाना चाहता है, तो सबसे पहले चैट के कॉन्टैक्ट इन्फो में जाना होगा. इसके बाद मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन पर टैप कर No ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.

पेमेंट सर्विस

इन सबके अलावा वॉट्सऐप बहुत जल्द पेमेंट सर्विस लेकर आने वाला है. पेमेंट सर्विस के आने के बाद एक-दूसरे को पैसे भेजना और भी आसान हो जाएगा.

वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने हाल ही में इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया:

‘’हम अपने प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट कर रहे हैं. इसमें पेमेंट टर्म सर्विस को जोड़ा गया है. इसका मकसद है कि हम आसान भाषा में लोगों के समझा सकें कि कैसे पेमेंट फीचर काम करता है. हमने पेमेंट सर्विस के लिए नेशनल पेमेंट कॉपरेशन NPCI और बैंक पार्टनर के साथ काम किया है.”

वॉट्सऐप को एनपीसीआई ने बैंकों के साथ साझेदारी करके यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने की इजाजत दे दी है. हालांकि इसे कब औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा, इसकी तारीख पक्की नहीं है.

सलेक्ट ऑल

WhatsApp एक और फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसका नाम है सलेक्ट ऑल. यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. इस फीचर के जरिए यूजर Read या Unread मैसेज को सेलेक्ट ऑल के जरिए मार्क कर पाएंगे और उन्हें एक साथ डिलीट कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे करें चैट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jun 2018,03:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT