Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वॉट्सऐप ग्रुप को इस्तेमाल के बाद क्यों डिलीट कर देना चाहिए?

वॉट्सऐप ग्रुप को इस्तेमाल के बाद क्यों डिलीट कर देना चाहिए?

एक युवक पिछले 5 महीने से जेल में है क्यों कि किसी और ने व्हाट्सएप पर मैसेज फॉरवर्ड किया

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
(Photo: iStock)
i
null
(Photo: iStock)

advertisement

मध्यप्रदेश में 21 साल का एक युवक पिछले 5 महीने से जेल में है. क्योंकि किसी और ने वॉट्स ऐप पर मैसेज फॉरवर्ड किया. (टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक) उसके परिवारवालों के मुताबिक वॉट्स ऐप ग्रुप में एडमिन के एक्जिट करने के बाद वह ‘डिफॉल्ट एडमिन‘ बन गया.

पुलिस के मुताबिक उन्होंने आरोपी के खिलाफ सबूत पाए जाने पर कार्रवाई की. आरोपी बीएससी. का विद्यार्थी है और उसे इस साल 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया. उसे आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 124ए के तहत गिरफ्तार किया गया. धारा 124ए देशद्रोह पर लगाई जाती है.

यह एक वाजिब उदाहरण है कि क्यों लोगों को इस्तेमाल के बाद वॉट्सएेप ग्रुप डिलीट या एक्जिट कर देना चाहिए. 

जब आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप को एक्जिट करते हैं तो आप उसके बाद ना तो मैसेज भेज सकते और ना रिसीव कर सकते. हालांकि चैट की हिस्ट्री वॉट्स ऐप में बनी रहती है.

अगर आप ग्रुप से एक्जिट करने के बाद डिलीट कर देते हैं तो ग्रुप की पूरी हिस्ट्री मिट जाएगी मतलब आप फिर पुराने मैसेज नहीं देख पाएंगे. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगर आप वॉट्स ऐप ग्रुप का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो या तो आपको ग्रुप एक्जिट करना चाहिए या डिलीट कर देना चाहिए. क्यों कि वॉट्स ऐप एडमिन के एक्जिट करने के बाद किसी को भी ग्रुप का एडमिन बना देता है. मध्यप्रदेश के 21 साल के युवक के साथ यही हुआ, उसे जेल इसलिए हुई क्यों कि असली एडमिन के ग्रुप छोड़ने के बाद व्हाट्सएप ने उसे डिफॉल्ट एडमिन चुन लिया.

वॉट्स ऐप ग्रुप से एक्जिट करने या डिलीट करने के बाद आप इस तरह की घटनाओं से बच सकेंगे. इससे आपका वॉट्स ऐप स्टोरेज स्पेस भी खाली रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Jul 2018,08:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT