Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनिया को ‘हैकिंग’ से बचाने के लिए World Economic Forum की नई पहल

दुनिया को ‘हैकिंग’ से बचाने के लिए World Economic Forum की नई पहल

पिछले साल दुनिया के कई देशों के लाखों कम्प्यूटर को एक साथ हैकिंग का खतरा झेलना पड़ा था.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
पिछले साल दुनिया के कई देशों के लाखों कम्प्यूटर को एक साथ हैकिंग का खतरा झेलना पड़ा था
i
पिछले साल दुनिया के कई देशों के लाखों कम्प्यूटर को एक साथ हैकिंग का खतरा झेलना पड़ा था
(प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock)

advertisement

दुनिया को हैकरों और आंकड़ों के उल्लंघन से बचाने के लिए World Economic Forum ने बुधवार को साइबर सिक्योरिटी के लिए एक नए ग्लोबल सेंटर की घोषणा की. इस सेंटर का हेडक्वॉर्टर जेनेवा में होगा और ये मार्च से काम करने लगेगा. पिछले साल दुनिया के कई देशों के लाखों कम्प्यूटर को एक साथ हैकिंग का खतरा झेलना पड़ा था. ऐसे में इस पहल के बाद डेटा को ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सकेगा.

साइबर सुरक्षा सबसे बड़ी जरूरत

यहां एक पैनल चर्चा के दौरान डब्ल्यूईएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर एलोइस ज्विंगी ने कहा, "साइबर सुरक्षा हमारे समय की सबसे बड़ी जरूरत है. हमें साइबर अपराधियों को हराने के लिए एक मंच की सख्त जरूरत है. यह केंद्र इस उद्देश्य को हासिल करने में सभी हितधारकों को एक साथ लाने में मदद करेगा."

ज्विंगी ने कहा, "हमें सरकारों और साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करने की जरूरत है. इसे शुरू करने के लिए हम उद्योग के प्रमुख लोगों के पास पहुंचेंगे और जी-20 देशों के लिए इसे संवाद का सफल मंच बनाएंगे और साइबर खतरों पर सही समय में कार्रवाई होगी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने भी बताई डेटा की अहमियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डावोस में दिए गए अपने भाषण में डेटा के अहमियत पर जोर दिया था. पीएम मोदी ने कहा था कि डेटा से सबसे बड़े अवसर बन रहे हैं और सबसे बड़ी चुनौतियां भी इसी से है. उन्होंने कहा कि डेटा को जो काबू में करेगा वही भविष्य पर अपना वर्चस्व बनाएगा. मोदी ने कहा था कि साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में तेजी से बदल रही टेक्नोलॉजी और गंभीर होती जा रही है.

बता दें कि स्विट्जरलैंड के डावोस में 23-26 जनवरी तक वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम समिट चल रहा है. दुनियाभर के करीब 3000 कॉरपोरेट अधिकारी, राजनेता, सेलिब्रिटी इस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं. समिट के पहले दिन यानी 23 जनवरी को उद्गाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया था. वहीं बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को डावोस में 24वें क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT