advertisement
आपकी डेली लाइफ एक डिजिटल लाइफ बन चुकी है, जिसका सेक्योर रहना काफी जरूरी है. इसी वजह से अब गूगल भी आपके डिजिटल वर्ल्ड की सिक्योरिटी के बारे में अहम कदम उठाने लगा है. गूगल ने 5 फरवरी को सेफर इंटरनेट डे के मौके पर दो नई सुविधाएं पासवर्ड चेकअप और क्रॉस अकाउंट प्रोटेक्शन शुरू की हैं.
पासवर्ड चेकअप एक ऐसी सुविधा है जिससे गूगल किसी के भी अकाउंट का नाम और उसके पासवर्ड को कई सौ करोड़ यूजर्स की लिस्ट में भी ढूंढ सकता है और उसे सेक्योर कर सकता है. अगर आपके पासवर्ड के साथ कोई भी छेड़छाड़ हुई है तो क्रोम एक्सटेंशन एक ऑटोमेटिक वॉर्निंग देगा और आपको तुरंत पासवर्ड चेंज करने की सलाह देगा.
क्रॉस अकाउंट प्रोटेक्शन को उन एप्लीकेशन और वेबसाइट्स के लिए सिक्योरिटी डिवाइस के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिन्हें गूगल साइन इन की जरूरत होती है. गूगल का कहना है कि यह टूल अकाउंट हाईजैकिंग की कोशिश या फिर अन्य किसी तरह की सुरक्षा से संबंधित और खतरों से जुड़ी जानकारी भेजने में कारगर है.
गूगल का दावा है कि ये सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी गूगल और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के क्रिप्टोग्राफी रिसर्चर्स की मदद से डेवलप की है. इसके अलावा इसमें अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों जैसे एडोब और आईईटीएफ की मदद भी ली गई.
गूगल ने जो पासवर्ड चेकअप टूल लॉन्च किया है, वो लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. लेकिन गूगल पहली ऐसी कंपनी नहीं है जिसने ये टेक्नोलॉजी डेवलप की है. एक फेमस सिक्योरिटी एक्सपर्ट ट्रॉय हंट प्वनेड पार्सवर्ड नाम की एक नई टेक्नोलॉजी लाए हैं. यह एक ऐसी सर्विस है जो आपको पासवर्ड सेलेक्ट करने में मदद करती है और इससे आप पता कर सकते हैं कि आपके पासवर्ड के साथ पहले छेड़छाड़ हुई है या नहीं. उन्होंने 500 मिलियन पासवर्ड्स के डेटाबेस का इस्तेमाल कर इस टेक्नोलॉजी को बनाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)