Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Apple के WWDC 2021 ईवेंट में iOS 15,iPadOS जैसे कई ऐलान,बड़ी बातें

Apple के WWDC 2021 ईवेंट में iOS 15,iPadOS जैसे कई ऐलान,बड़ी बातें

एप्पल ने iPhone, Mac और Apple Watch के लिए नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Apple का WWDC 2021 ईवेंट</p></div>
i

Apple का WWDC 2021 ईवेंट

(फोटो- एप्पल स्क्रीनशॉट)

advertisement

दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल ने 8 जून को अपना सालाना वर्ल्डवाइट डिजिटिल कॉन्फ्रेंस (WWDC) आयोजित किया. इस खास मौके पर एप्पल ने iPhone, Mac और Apple Watch के लिए नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया. एप्पल पिछले महीनों में जिन प्रोडक्ट पर काम कर रही थी, कंपनी ने उन सारे प्रोडक्ट की बानगी पेश की. इसमें iOS15 भी शामिल है, जिसमें FaceTime और iMessage में बदलाव किए गए हैं.

WWDC एक ऐसा मौका होता है जब एप्पल अपने iPhone और iPad में सॉफ्टवेयर के लिहाज से क्या नया आ रहा है इसका ऐलान करती है. ऐसे में एप्पल का इस्तेमाल करने वाले लोगों में भी इस इवेंट को लेकर जबरदस्त दिलचस्पी रहती है. ईवेंट मे जिन भी नए सॉफ्टवेयर का ऐलान किया गया है, वो डेवलपर्स को तत्काल उपलब्ध रहेंगे. आम लोगों के लिए ये अपडेट्स आने वाले दिनों में मिलेंगे.
  1. iOS 15 के साथ एपल SharePlay को फेसटाइम में ले आया है. अब आप अपने दोस्तों के साथ फेसटाइम करते हुए वीडियो देख सकते हैं या म्यूजिक सुन सकते हैं.

  2. मैसेजेस में भी अपडेट मिल रहा है. एक नया Shared with You सेक्शन मिलने जा रहा है, जिसमें वो लिंक, प्लेलिस्ट और फोटो आ जाएंगे जो दूसरे लोग आपको भेजेंगे. साथ ही अब यूजर मेसेज पिन भी कर पाएंगे.

  3. iOS 15 में एपल यूजर को आखिरकार गूगल लेंस जैसे फीचर मिल गए हैं. अब कैमरा फोटो में टेक्स्ट या नंबर पहचान पाएगा और उसे कॉपी भी कर सकते हैं. ये स्क्रीनशॉट पर भी काम करेगा और सात भाषाएं समझेगा.

  4. नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नोटिफिकेशन भी बेहतर हो जाएंगे, जिससे कि मेसेज आपको तंग न करे. अब आप एक डेडिकेटेड मोड सेटअप कर सकेंगे. हालांकि, जरूरी मेसेज और नोटिफिकेशन आ सकेंगे. एक फोकस मोड भी होगा, जिसमें कुछ चुनिंदा ऐप के ही नोटिफिकेशन और अलर्ट दिन में एक तय समय ही दिखेंगे.

  5. एप्पल अपने डिवाइस में नए प्राइवेसी फीचर शामिल कर रहा है. इसके मेल एप में अब ट्रैकर, ब्लॉकर होंगे, जो आपका IP एड्रेस और लोकेशन छुपाए रखने में मदद करेंगे.

  6. Apple Maps: एपल अपने मैप्स को स्पेन, पुर्तगाल, इटली और ऑस्ट्रेलिया तक फैला रहा है. iOS 15 में शहरों के लिए मैप्स में और जानकारी देखी जा सकेगी. नाइट टाइम वर्जन भी जोड़ा जा रहा है.

  7. Apple Weather: मौसम की स्थिति, एयर क्वालिटी जैसे कई आधार पर एपल वेदर को नया डिजाइन मिलने जा रहा है.

  8. Apple Wallet: एपल ने ऐलान किया है कि वॉलेट जल्दी ही होटल रूम्स को अनलॉक करने के लिए चाबियों को सपोर्ट करेगा. एपल हयात के साथ पार्टनरशिप भी कर रहा है और होटल रूम्स वॉलेट से अनलॉक किए जा सकेंगे. एपल इसमें आईडी इंफॉर्मेशन भी जोड़ रहा है.

  9. Apple iPadOS 15 भी लॉन्च किया गया है. Splitview से अब यूजर्स आईपैड स्क्रीन पर दो ऐप एक साथ देख सकेंगे. मल्टीटास्किंग कंट्रोल से यूजर इन दो ऐप के अलावा ईमेल ऐप भी खोल सकेंगे.

  10. HomePod Mini अब स्टीरियो स्पीकर की तरह काम कर पाएगा. वहीं ये HomePod Mini को एप्पल के साथ जोड़ रहा है. आने वाले वक्त में यूजर्स HomePod Mini से एप्पल टीवी पर म्यूजिक या मूवी प्ले करने के लिए कह सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT