Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 20 साल तक साथ निभाने के बाद हमेशा के लिए बंद हुआ Yahoo Messenger

20 साल तक साथ निभाने के बाद हमेशा के लिए बंद हुआ Yahoo Messenger

20 साल तक राज करने के बाद अलविदा कह गया Yahoo Messenger

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
याहू मैसेंजर बंद
i
याहू मैसेंजर बंद
(फोटोः Yahoo)

advertisement

दोस्तों से चैटिंग के लिए सबसे पहला एप्लिकेशन था Yahoo Messenger. यही वो एप्लिकेशन था, जिसने लोगों को इंस्टेंट मैसेजिंग की दुनिया से रूबरू कराया. साल 1998 में Yahoo Messenger ने दस्तक दी और साल 2012 तक इसने लाखों लोगों के डेस्कटॉप और मोबाइल में जगह बना ली. लेकिन मैसेजिंग की दुनिया में क्रांति लाने वाला Yahoo Messenger अब पूरी तरह बंद हो चुका है.

याहू ने 17 जुलाई 2018 से अपनी मैसेजिंग सर्विस Yahoo Messenger को बंद कर दिया है. टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो Yahoo Messenger, आज के जमाने के स्मार्ट इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस जैसे WhatsApp, Snapchat और फेसबुक मैसेंजर के जमाने में सर्वाइव नहीं कर पाया. लिहाजा, याहू ने थक हारकर अपनी मैसेजिंग सर्विस को बंद कर दिया.

एक नजरः याहू मैसेंजर के सफर पर

बता दें याहू ने पहले ही मैसेजिंग सर्विस को बंद करने का ऐलान कर दिया था. साथ ही याहू ने यूजर्स को बीते छह महीनों की चैट हिस्ट्री डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया था. अब तय तारीख को याहू ने अपनी मैसेंजिग सर्विस को बंद कर दिया है. आइए एक नजर डालते हैं याहू मैसेंजर के सफर पर.

(ग्राफिक्सः अंशुल तिवारी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • 9 मार्च 1998- सबसे पहले 'याहू पेजर' के रूप में हुआ लॉन्च
  • 21 जून 1999- याहू मैसेंजर के रूप में हुआ रीलॉन्च
  • साल 2001- 11 मिलिनयन यूजर
  • साल 2003- 17 मिलियन यूजर
  • साल 2006- 19.3 मिलियन यूजर
  • साल 2007- 62 मिलियन यूजर
  • साल 2009 - 122.6 मिलियन यूजर
  • साल 2012 - मैसेंजर से पब्लिक चैट रूम हटाया गया
  • साल 2014 - गेम हटाए गए
  • साल 2015 - अनसेंड फीचर के साथ मैसेंजर का नया वर्जन आया
  • 17 जुलाई 2018 - याहू मैसेंजर शट डाउन

मैसेंजर बंद किए जाने की घोषणा करते हुए याहू ने कहा कि अगले छह महीनों तक यूजर्स अपने निजी कंप्यूटर या डिवाइस में अपनी चैट हिस्ट्री डाउनलोड कर सकेंगे. कंपनी इसके लिए 6 महीने का वक्त दे रही है. मैसेंजर बंद होने के बाद यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री को पाना नामुमकिन होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jul 2018,11:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT