Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूट्यूब अब नहीं दिखाएगा वीडियो पर डिसलाइक के नंबर

यूट्यूब अब नहीं दिखाएगा वीडियो पर डिसलाइक के नंबर

इसका मतलब यह नहीं होगा के अब आपको डिसलाइक बटन नहीं दिखेगा क्योंकि बटन को नहीं हटाया जा रहा हैं

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>यूट्यूब अब आपके वीडियो से छुपायेगा डिसलाइक की संख्या</p></div>
i

यूट्यूब अब आपके वीडियो से छुपायेगा डिसलाइक की संख्या

क्विंट हिंदी

advertisement

ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) अब डिसलाइक (Dislike) नंबर नहीं दिखाएगा. यूट्यूब वीडियो को मिले डिसलाइक की संख्या को प्राइवेट करने जा रही है. यानि अब यूजर्स को डिसलाइक की संख्या नहीं दिखाई देगी, हालांकि क्रिएटर डिसलाइक की संख्या देख सकेंगे.

इसका मतलब यह नहीं होगा के अब आपको डिसलाइक बटन नहीं दिखेगा क्योंकि बटन को नहीं हटाया जा रहा हैं और यूजर उसका चुनाव अपनी पसंद के वीडियो चुनने के लिए कर सकते हैं.

क्रिएटर्स को सुरक्षित माहौल देने का है लक्ष्य

यूट्यूब का कहना है की वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि वह एक सम्मानजनक और ऐसा माहौल देना चाहता है जहां यूजर्स के पास कामयाबी का मौका हो और वह सुरक्षित महसूस कर सके. यह कदम उन तमाम कदमों में से एक कदम होगा जिसकी मदद से क्रिएटर्स को खासकर छोटे क्रिएटर्स को उत्पीड़न से बचाया जा सके.

यह एक वैध कारण माना जा सकता है लेकिन एक नजरिया यह भी कहता है की इससे यूजर्स को यह पता लगने में आसानी हो जाती है के क्या वीडियो देखने लायक है या नहीं.

यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया "न्यू टू यू" टैब भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है ताकि यूजर्स ऐसी सामग्री का पता लगा सकें जो होम फीड पर दिखाई देने वाली सामान्य सिफारिशों का हिस्सा नहीं है.

नया टैब यूट्यूब होमपेज पर मोबाइल, डेस्कटॉप और टीवी डिवाइस पर उपलब्ध है.

कंपनी ने एक बयान में कहा,

"हम 'न्यू टू यू' के बारे में अधिक डिस्क्रिप्शन शेयर करने के लिए उत्साहित हैं. यह एक ऐसी सुविधा है जो आपको सामान्य रूप से देखे जाने वाले अनुशंसित वीडियो से परे नए क्रिएटर्स और नए कंटेंट को सर्च में मदद करती है. 'न्यू टू यू' अब मोबाइल, डेस्कटॉप पर यूट्यूब होमपेज पर उपलब्ध है"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस फीचर से उन लोगों को लक्षित करके नए दर्शकों तक पहुंचने में मदद करने की उम्मीद है, जो उनकी कंटेंट में सबसे अधिक रुचि रखते हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT