advertisement
असम के तिनसुकिया जिले में पुलिसिया गोलीबारी में एक हाई टेंशन तार टूटने से 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए.
हादसा उस वक्त हुआ, जब लगभग 100 लोगों की उग्र भीड़ ने तिनसुकिया जिले के तेंगरी पुलिस थाने पर धावा बोल दिया और पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने लगे. इन लोगों के पास हथियार, पेट्रोल बम, कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार थे. भीड़ में शामिल लोग मांग कर रहे थे कि हत्या के एक मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों को उन्हें सौंपा जाए, ताकि वह ‘तत्काल न्याय’ कर सकें.
इस मामले में भीड़ को हिंसक और बेकाबू होता देख पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं. इसी दौरान थाने के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में गोली जा लगी और तार टूटकर जमीन पर आ गिरा. इसकी चपेट में आने से 10 लोगों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)