Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटना चौपाल: 10% आरक्षण में 8 लाख का दायरा छात्रों को मंजूर नहीं

पटना चौपाल: 10% आरक्षण में 8 लाख का दायरा छात्रों को मंजूर नहीं

पटना यूनिवर्सिटी के ज्यादातर छात्र ये मानते हैं कि जो 8 लाख की सीमा तय की गई है वो सही नहीं है.

सृष्‍ट‍ि त्‍यागी
वीडियो
Published:
पटना चौपाल: 10% आरक्षण में 8 लाख का दायरा छात्रों को मंजूर नहीं
i
पटना चौपाल: 10% आरक्षण में 8 लाख का दायरा छात्रों को मंजूर नहीं
null

advertisement

वीडियो एडिटर- आशुतोष भारद्वाज

आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10% आरक्षण देने पर युवा क्या राय रखते हैं? क्विंट की टीम अपनी खास सीरीज में कई शहरों के युवाओं से इस मुद्दे पर बात कर रही है. ऐसे में पटना में भी हमने कुछ युवाओं से बात की. पटना यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे इनमें से ज्यादातर छात्र ये मानते हैं कि जो 8 लाख की सीमा तय की गई है वो सही नहीं है.

एक छात्र कहते हैं कि इससे कोई फायदा नहीं होने जा रहा है.

मुझे नहीं लगता कि इससे फायदा मिलेगा. जो भी आरक्षण है वो 8 लाख से कम इनकम वालों के लिए है और देश में ऐसे 95 प्रतिशत ऐसे लोग हैं. फिर तो वही बात हो जाएगी कि जिसको अच्छी शिक्षा मिलेगी, वही आगे बढ़ेगा.
छात्र, पटना यूनिवर्सिटी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पटना यूनिवर्सिटी के ही छात्र कन्हैया कहते हैं,

10 प्रतिशत आरक्षण ठीक था लेकिन 8 लाख की सीमा जो तय हुई है वो ठीक नहीं है. सालाना 8 लाख रुपये कमाने वाला गरीब तो नहीं कहलाएगा.
कन्हैया, छात्र, पटना यूनिवर्सिटी

क्या ये बीजेपी का पॉलिटिकल स्टंट है?

मनन इसे पॉलिटिकल एजेंडा मानते हैं वो कहते हैं कि मध्य प्रदेश समेत 3 राज्य में जो बीजेपी को हार मिली है, उसी का नतीजा है कि सवर्ण आरक्षण दिया जा रहा है.

ये तो एक पॉलिटिकल एजेंडा है कि आप वोट बैंक के लिए मध्य प्रदेश से लेकर आप देख रहे हैं. NOTA का फायदा उठाना चाह रहे हैं, चाह रहे हैं कि सवर्णों को आरक्षण देकर उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करें. आप सभी सवर्णों को आरक्षण दे रहे हैं.
मनन, छात्र, पटना यूनिवर्सिटी

चर्चा में शामिल हुई जुली कपूर कहती हैं आरक्षण को कैटेगरी के हिसाब से नहीं देना चाहिए. आर्थिक रूप से आरक्षण देना सही है लेकिन 8 लाख की सीमा गलत है.

8 लाख की सीमा पर सभी छात्रों को आपत्ति

पटना यूनिवर्सिटी में हुई क्विंट की चौपाल में छात्रों के बीच मतभेद दिखा. लेकिन एक बात को सब मान रहे हैं कि 8 लाख की जो सीमा रखी गई है, उस पर सभी का मानना है कि उसे कम किया जाए. दूसरी बात ये भी कि कुछ छात्रों का मानना है कि आरक्षण जाति के आधार पर होना चाहिए और कुछ छात्रों का कहना है कि 'नहीं इससे मेधा पर असर पड़ता है'. इसलिए इसे आर्थिक आधार पर होना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT