advertisement
19 अगस्त को त्रिशूर जिले के अंदरूनी इलाके में भारतीय नौसेना के जवानों ने युवा सब-लेफ्टिनेंट, पुल्कित सोनी के नेतृत्व में साहसिक बचाव कार्य किया. 6 रस्सियों की मदद से बाढ़ में फंसे 109 गांववालों को बचा लिया गया.
केरल में आई बाढ़ ने पूरे प्रदेश में तबाही मचाई है. अब तक 417 लोग जान गंवा चुके हैं. सेना और एनडीआरएफ सहित कई एजेंसियां लगातार वहां बचाव के काम में जुटी हैं. आपदा की इस घड़ी में सेना की मदद से वहां के लोग काफी खुश हैं और सेना का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. अब भी कई जगह फंसे लोगों को सेना के जवान निकालने के लिए लगातार मशक्कत कर रहे हैं.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने केरल के ताजा हालात पर चर्चा की. उनकी ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सैकड़ों लोग राहत शिविरों से घरों को लौट रहे हैं, फिर भी अभी 8.69 लाख लोग 2,787 राहत शिविरों में हैं.
विजयन ने मीडिया से कहा कि 29 मई से मानसून की बारिश शुरू होने से मौतें होनी शुरू हो गईं थीं लेकिन आठ अगस्त से 265 लोगों के मौत होने की सूचना है, जब मूसलाधार बारिश की वजह से राज्य में भयावह बाढ़ आ गई. केरल में ये सदी की सबसे भयावह बाढ़ है.
विजयन ने कहा कि 36 लोग लापता हैं.
मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से केरल सरकार की वेबसाइट पर अपने नुकसान की जानकारी देने की गुजारिश की है.
बाढ़ की वजह से 7,000 घर पूरी तरह से बर्बाद हुए हैं और करीब 50,000 घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)