Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 तमिलनाडु: भारी बारिश से ढही दीवार, 15 लोगों की दबकर मौत

तमिलनाडु: भारी बारिश से ढही दीवार, 15 लोगों की दबकर मौत

CM के. पलनीस्वामी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
तमिलनाडु में भीषण बारिश होने के कारण कोयम्बटूर के पास एक दीवार ढह जाने से उसके नीचे दबकर 15 लोगों की मौत हो गई.
i
तमिलनाडु में भीषण बारिश होने के कारण कोयम्बटूर के पास एक दीवार ढह जाने से उसके नीचे दबकर 15 लोगों की मौत हो गई.
फोटो:IANS

advertisement

तमिलनाडु में भीषण बारिश होने के कारण कोयम्बटूर के पास एक दीवार ढह जाने से उसके नीचे दबकर 15 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, तड़के करीब 5.30 बजे 20 फुट की एक दीवार चार घरों पर गिर गई, जिससे वे घर ढह गए और उनमें सो रहे लोगों की मौत हो गई.

पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने मलबा हटाया और शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इस बीच प्रदेश सरकार ने भारी बारिश के कारण आठ जिलों -चेन्नई, तिरुवल्लूर, तुतुकुडी, कुड्डलोर, चेंगलपट्टू, रमन्तापुरम, कांचीपुरम और रानीपेट में स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं.

यह भी पढ़ें: अनंत हेगड़े पर बिफरे फडणवीस-गलत बयानबाजी करने वाले पर हो एक्शन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Dec 2019,01:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT