Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तापसी पन्नू से जानिए वो 22 चीजें जिनको सुन-सुनकर मुस्लिम थक गए हैं

तापसी पन्नू से जानिए वो 22 चीजें जिनको सुन-सुनकर मुस्लिम थक गए हैं

तापसी और प्रतीक की फिल्म ‘मुल्क’ 3 अगस्त को रिलीज

बिलाल जलील
वीडियो
Updated:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

क्या आपको 9/11 के बारे में पता है? क्या आपकी चार पत्नियां हैं? क्या आप हमेशा नॉन-वेज खाते हैं? आप रोजे के दौरान पानी तक नहीं पीते, हैं न? क्या आप ट्रिपल तलाक का सपोर्ट करते हैं? साल में दो बार पड़ती है न ईद?

क्या आपने भी किसी मुस्लिम से ऐसे ही सवाल पूछे हैं? कुछ तो जरूर पूछे होंगे. करीब-करीब हर गैर-मुस्लिम की तरह आपकी दिलचस्पी भी होगी इस्लाम के बारे में नई जानकारी हासिल करने में. एक मुस्लिम होने के नाते मैं आपकी मदद जरूर करूंगा लेकिन आपको बने-बनाए ढर्रे से हटना पड़ेगा. एक पूरी लिस्ट है जिसमें दर्ज चीजें सुन-सुनकर मुसलमान पक गए हैं. ये वीडियो उसी लिस्ट में से कुछ की बात करता है.

मिसाल के लिए, आप जब अपने किसी मुस्लिम दोस्त की पार्टी में जाते हैं तो उम्मीद करते हैं कि खाने में बिरयानी जरूर होगी. सोचिए, आप किसी मुस्लिम के घर जाएं और वो आपको सिर्फ वेजीटेरियन खाना खिलाए. यूं तो बिरयानी एक लज्जदार डिश है लेकिन मुस्लिम सिर्फ इसी के बारे में सुन-सुनकर थक गए हैं.

आतंकवाद पर आप क्या सोचते हैं? मतलब, सच में, ये सवाल भी है? आपको लगता है इस पर मेरी कोई अलग राय होगी. अरे, मैं आतंकवाद के खिलाफ था, हूं और हमेशा रहूंगा. कोई दो राय नहीं. 

शराब के बारे में निजी पसंद-नापसंद है या धार्मिक मामला है?

मेरी वजह कोई भी हो सकती है. न मतलब न.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

और भी कई चीजें हैं जो मुसलमान सुनते-सुनते थक गए हैं. तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर के साथ इस वीडियो में देखिए ऐसे ही तमाम सवाल.

दोनों को आप देख पाएंगे 3 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म मुल्क में. इसमें ऋषि कपूर भी आपको नजर आएंगे. फिल्म, देश के एक छोटे शहर में मुस्लिम परिवार के संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है. संघर्ष की ये कहानी शुरू होती है परिवार के एक सदस्य के आतंकवाद से जुड़ने के बाद.

  • कॉन्सेप्ट: दिव्या तलवार
  • प्रोड्यूसर: बिलाल जलील
  • कैमरा: संजॉय देब
  • कैमरा असिस्टेंट: गौतम शर्मा
  • वीडियो एडिटर: वीरू मोहन कृष्ण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2018,03:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT