Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में परदे के पीछे काम कर रहे ये 6 NRI

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में परदे के पीछे काम कर रहे ये 6 NRI

प्रवासी भारतीय अमेरिका में एक बढ़ती हुई राजनीतिक ताकत के रूप में ऊभर रहे हैं

शोहिनी बोस
वीडियो
Published:
प्रवासी भारतीय अमेरिका में एक बढ़ती हुई राजनीतिक ताकत के रूप में ऊभर रहे हैं
i
प्रवासी भारतीय अमेरिका में एक बढ़ती हुई राजनीतिक ताकत के रूप में ऊभर रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज/मोहम्मद इरशाद आलम

प्रवासी भारतीय अमेरिका में एक बढ़ती हुई राजनीतिक ताकत के रूप में ऊभर रहे हैं. अमेरिकी जनसंख्या के सिर्फ 1% हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के राजनेताओं का प्रभाव
बढ़ रहा है. भारतीय प्रवासी 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 30 लाख डॉलर से ज्यादा का चंदा दे चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी चुनाव में पर्दे के पीछे काम करने वाले भारतीय मूल के 6 कैंपेनर से मिलिए

1.सैकट चक्रबोर्ती

सैकट चक्रबोर्ती सांसद एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज के चीफ ऑफ स्टाफ थे. पिछली बार राष्ट्रपति पद के लिए बर्नी सैंडर्स के कैंपेन में ऑर्गेनाइजिंग टेक्नोलॉजी डायरेक्टर थे. पॉलिटिको ने 2019 की 'प्लेबुक पावर लिस्ट ऑफ पीपल टू वॉच आउट फॉर' में सैकट को भी जगह दी थी.

2 अगस्त 2019 को उन्होंने  जलवायु मुद्दों पर ध्यान देने वाली  एक नॉन प्रॉफिट ग्रुप 'new consensus' चलाने के लिए ओकासियो-कोर्टेज के ऑफिस को छोड़ दिया.

2.  गौतम राघवन

ओबामा प्रशासन में 2011 से 2014 के बीच गौतम पब्लिक एंगेजमेंट डिपार्टमेंट में एसोसिएट डायरेक्टर रह चुके हैं. गौतम ने 2008 के ओबामा कैंपेन, द डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी, द गिल फाउंडेशन और रक्षा विभाग के लिए भी काम किया है. फिलहाल वे जो बिडेन फाउंडेशन से बतौर कंसल्टेंट जुड़े हैं.

3. राज शाह

राज शाह व्हाइट हाउस में डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी और साल 2017 से 2019 के बीच प्रेसिडेंट के डिप्टी असिस्टेंट भी रहे. ट्रंप प्रशासन से जुड़ने के पहले शाह रिपब्लिकन नेशनल कमेटी में विपक्ष के रिसर्च इंचार्ज थे. जनवरी 2019 में उन्होंने व्हाइट हाउस प्रवक्ता का पद छोड़ा और जुलाई 2019 में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर फॉक्स कॉर्पोरेशन से जुड़ें.

4. किरण आहूजा

व्हाइट हाउस इनिशिएटिव ऑन एशियन-अमेरिकन्स एंड पैसिफिक आइलैंडर्स में बतौर डायरेक्टर 6 साल सेवाएं दे चुकी हैं. किरण आहूजा फिलहाल यूएस ऑफिस के पर्सनल मैनेजमेंट में चीफ ऑफ स्टाफ हैं.

5. अविनाश इरागावारापू

साल 2013 में YSR कांग्रेस के चुनाव प्रचार में रणनीतिज्ञ के तौर पर जुड़े. बाद में वो डोनाल्ड ट्रंप के लिए राष्ट्रपति चुनाव में काम करने गए. वो एरीजोना रिपब्लिकन पार्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी रहे हैं. इरागावारापू फिलहाल रिपब्लिकन पार्टी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

6. विवेक कुंद्रा

2009 से 2011 तक ओबामा प्रशासन में मुख्य सूचना अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं. डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया की मेयर एड्रियन फेंटी की कैबिनेट में बतौर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रहे और वर्जीनिया के गवर्नर टिम कैन की कैबिनेट में कॉमर्स और टेक्नोलॉजी के असिस्टेंट सेक्रेटरी रह चुके हैं. वो फिलहाल स्प्रिंकलर में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. स्प्रिंकलर न्यूयॉर्क की एंटरप्राइज सोशल मीडिया मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर सेवाएं देने वाली कंपनी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT