advertisement
आतंकियों ने सोमवार रात पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला कर दिया. केंद्र पर हमले में कम से कम 60 ट्रेनी पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 116 से ज्यादा जवान घायल हो गए.
जब यह हमला हुआ, उस परिसर में करीब 700 ट्रेनी मौजूद थे. हमला करने वालों में 3 आतंकी थे, जिनमें से 2 ने खुद को उड़ा लिया और एक को मार गिराया गया.
क्वेटा में इससे पहले अगस्त में एक अस्पताल पर हमला किया गया था. उस आतंकी हमले में 73 लोगों की मौत हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)