Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q एक्सप्रेस: राहुल की खाटसभा, उर्जित पटेल से 7 उम्मीदें

Q एक्सप्रेस: राहुल की खाटसभा, उर्जित पटेल से 7 उम्मीदें

उर्जित पटेल से हमारी 7 उम्मीदें, गृह मंत्री का कश्मीर दौरा क्यों रहा बेनतीजा, UP में कांग्रेस का नया दांव

द क्विंट
वीडियो
Published:
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
i
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
null

advertisement

नए RBI गर्वनर उर्जित पटेल से 7 उम्मीदें

नए आरबीआई चीफ उर्जित पटेल से देश को क्या उम्मीदें हैं? पढ़िए द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया का ये ओपिनियन पीस.

पढ़िए पूरी खबर

Exclusive: राहुल संग खाटसभा, पदयात्रा में कांग्रेस का नया दांव

कर्ज माफी झोला से लेकर खाट सभा- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मंगलवार से शुरू होने वाली है. किसान यात्रा के ये अहम हिस्से होंगे. यूपी के चुनावी दंगल में उतर चुकी कांग्रेस के ये सभी फैसले रातोंरात नहीं हुए हैं. दरअसल, कांग्रेस के हर प्लान के पीछे रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दिमाग है.

क्विंट हिंदी को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, किसान महायात्रा और खाट सभा का प्लान कांग्रेस की टीम पीके ने करीब 100 दिन पहले तैयार किया था.

पढ़िए पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रशिया के बाद भारत दुसरे नंबर का आर्थिक असमान देश

भारत की एक खासियत है.. वो है असमानता.. चाहे वो लिंग की हो, ताकत की या फिर आर्थिक. वैल्थ रिसर्च संगठन, न्यू वेल्थ वर्ल्ड, जोहानसबर्ग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रशिया के बाद भारत असामान्य संपत्ति के मामले में दूसरे स्थान पर है.

देश की 54% की कुल संपत्ति करोड़पतियों के पास है. भारत को $5600 अरब कुल व्यक्तिगत धन के साथ विश्व का 10वां अमीर देश माना जाता है. जबकि भारत की ज्यादातर आबादी गरीब है.

रिलायंस Jio का पहला दिन: फ्लॉप शो, शटर डाउन और ग्राहक निराश

5 सितंबर को रिलायंस जियो आधिकारिक तौर पर लॉन्च होना था लेकिन जो भी ग्राहक लंबी लाइनों में घंटों खड़े होकर इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उन्हें निराशा ही हाथ लगी. रिलायंस आउटलेट के शटर डाउन थे.

सप्लाई से ज्यादा डिमांड होने के कारण स्टोर्स पर आपाधापी मची रही. लोग एक स्टोर से दूसरे स्टोर का चक्कर काटने में लगे रहे. फ्री सर्विस होने के बावजूद डिमांड को देखते हुए कई जगह लोकल डीलर सिम के लिए 300 से 600 रुपए चार्ज कर रहे हैं.

पढ़िए पूरी खबर

बातचीत के लिए हमारे दरवाजे ही नहीं, रोशनदान भी खुले हैं: राजनाथ

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर में हालत जरूर सुधरेंगे. उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बातचीत के लिए हमारे दरवाजे ही नहीं, बल्‍कि रोशनदान भी खुले हैं.

कश्मीर घाटी में तनाव खत्म करने की कोशिश में लगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कश्मीर पहुंचे हैं, जिनमें 20 दलों के 26 नेता शामिल हैं. इस प्रतिनिधिमंडल ने वहां के कई ग्रुपों के करीब 300 लोगों से मुलाकात की. इसके अलावा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भी विस्‍तार से बातचीत हुई है.

पढ़िए पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT