advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जिस तरह बीजेपी की सरकार बनने के बावजूद कांग्रेस ने वापसी की है उससे पार्टी में नया जोश आ गया है. कांग्रेस के जुझारू तेवरों की खूब चर्चा है. क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से बातचीत में कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कांग्रेस की नई स्ट्रैटेजी का खुलासा किया.
अभिषेक मनु सिंघवी के मुताबिक कांग्रेस अब बीजेपी को विपक्षी एकता के जरिए घेरेगी और हर राज्य में अलग रणनीति के साथ उतरेगी.
इंटरव्यू का पूरी वीडियो: EXCLUSIVE:कांग्रेस होगी विपक्षी एकता की सूत्रधार-अभिषेक मनु सिंघवी
सिंघवी के मुताबिक बीजेपी को सबसे ज्यादा डर विपक्षी एकजुटता से ही लगता है इसलिए वो घबराई हुई है.
अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा
कर्नाटक में राज्यपाल की भूमिका को लेकर उठे सवालों पर बोलते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को राज्यपाल की भूमिका को पूरी तरह से साफ रखना चाहिए और पूरी गाइडलाइन भी हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)