Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exclusive:अनिता राज ने बताई ‘दीनदयाल-एक युगपुरुष’ की इनसाइड स्टोरी

Exclusive:अनिता राज ने बताई ‘दीनदयाल-एक युगपुरुष’ की इनसाइड स्टोरी

दीनदयाल उपाध्याय पर बन रही फिल्म की अभिनेत्री अनि‍ता राज से खास मुलाकात

स्मिता चंद
वीडियो
Updated:
(फोटो: Twitter)
i
null
(फोटो: Twitter)

advertisement

जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जिंदगी पर बन रही फिल्म में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री अनिता राज भी दिखाई देंगी. वो दीनदयाल उपाध्याय की बहन का किरदार निभा रही हैं. क्विंट ने फिल्म की इनसाइड स्टोरी और अनिता के किरदार के बारे में जानने के लिए उनसे खास बातचीत की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनिता राज कहती हैं कि फिल्म के लेखक धीरज कहानी लेकर उनके पास आए. उन्हें कहानी पसंद आई, क्योंकि वो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की शख्सियत से प्रभावित हुईं.

‘’रोल छोटा था, लेकिन महत्वपूर्ण था. मैं जानना चाहती थी कि कौन हैं ये, जिन पर बायोपिक बनाई जा रही है. जब मैंने शूट किया, तो पता चला कि किरदार छोटा था, लेकिन बहुत अहम था. उनकी जो बहन हैं, उनके जरिए पता चला कि कैसे वो उनसे मिलने आए और वो उनकी आखिरी मुलाकात थी.’’
अनिता राज

राजनीति में जाने को बुरा नहीं मानती हैं अनिता

क्विंट ने अनिता से जब राजनीति में जाने को लेकर सवाल पूछा, तो उनका जवाब था, '‘राजनीति में जाना कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस पड़ाव पर मैं इसमें जा सकती हूं. मुझे लगता है कि जिसका जो काम हो, वही करना चाहिए. एक एक्टर का पॉलिटिशियन बनना मेरे हिसाब से थोड़ा मुश्किल है. दूसरों के बारे में मैं कोई राय नहीं दे सकती, लेकिन मैं राजनीति में नहीं जाना चाहती हूं.’'

2019 में किस पार्टी के लिए प्रचार करेंगी?

आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचार की बात से अनिता इनकार नहीं करती हैं. वो कहती हैं कि जिस पार्टी के लिए आपका दिल मानता है, उसके लिए जरूर प्रचार करना चाहिए. उन्‍होंने कहा:

‘’अगर आप आपका दिल कहता है ये पार्टी मेरे देश के लिए कुछ कर सकती है, तो जरूर प्रचार करें. चुनाव में प्रचार करना कोई बुरी बात नहीं है.’’

आगे किस प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं?

अनिता राज फिलहाल प्रतीक बब्बर और सिद्धार्थ कपूर के साथ यारम नाम की एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. उनका मानना है कि बड़े पर्दे पर हर कोई काम करना चाहता है, लेकिन एक्टर को टीवी और बड़े पर्दे में अंतर नहीं करना चाहिए.

अनिता राज को संजय लीला भंसाली काफी पसंद हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Dec 2018,05:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT