Home Videos एडमिरल रामदास सेना के राजनीतिक इस्तेमाल पर भड़के
एडमिरल रामदास सेना के राजनीतिक इस्तेमाल पर भड़के
“सेना का राजनीति के लिए इस्तेमाल गलत”
क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
i
एडमिरल एल रामदास, पूर्व प्रमुख, नौसेना
फोटो: क्विंट हिन्दी
✕
advertisement
वीडियो: संदीप सुमन
पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास (रिटायर्ड) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक खुली चिट्ठी लिखी है, जिसमें राजनीतिक दलों के सेना के राजनीतिकरण को रोकने में हस्तक्षेप की मांग की गई है. एडमिरल रामदास ने पुलवामा आतंकी हमला, बालाकोट में हवाई हमले और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान से वापसी के राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल पर चिंता जताई है.
हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी राजनीतिक दल सेना की छवि का दुरुपयोग न करे. अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तो सेना का उपयोग कतई जायज नहीं है.
एडमिरल एल रामदास, पूर्व प्रमुख, नौसेना
उन्होंने साथ ही कहा की
“किसी भी रूप में, किसी भी पोस्टर में अपने उम्मीदवार या प्रतिनिधि को प्रचारित करने के लिए अगर सेना का इस्तेमाल करते हैं तो ये सही नहीं है क्योंकि सेना के जवान राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं. जवान मताधिकार का प्रयोग करते हैं, लेकिन वे राजनीतिक नहीं हैं. न ही उनका राजनीतिकरण किया गया है सिवाय इसके जो हम आजकल देख रहे हैं”
ये मुख्य चुनाव आयुक्त के ऊपर है कि वो बताए और अगर जरूरत पड़े तो उम्मीदवारों को दंडित भी करे. जो भी उनके पास नियम उपलब्ध हो. ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जा सकता है. उम्मीदवारों को अवैध घोषित किया जा सकता है. कई विकल्प है.
एडमिरल एल रामदास, पूर्व प्रमुख, नौसेना
अपने चिट्ठी में एडमिरल रामदास ने कहा कि ये किसी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसमें सशस्त्र बलों की नींव और मूल भावना को खत्म करने की क्षमता है, जो हमारी संविधान की भावना के भी खिलाफ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)