advertisement
वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान
“जो लेडी श्रीराम कॉलेज की ऐश्वर्या रेड्डी ने किया, मैं उसे महसूस कर सकता हूं. क्योंकि मैं भी उसी स्थिति से रोज गुजरता हूं. आपके पास पैसे नहीं हैं. आप रोज सोच रहे हैं कि क्या करना है ? कैसे किराया देंगे ? कैसे खाना खाना है ? कहां सस्ते में खाना मिलेगा?”
ये कहना है जामिया मिल्लिया में PhD स्कॉलर फैसल का. उन्हें 5 महीने से SRF नहीं मिली है. उनके पिता एक दर्जी का काम करते हैं. घर से पढ़ाई के पैसे का इंतेजाम आसानी से नहीं हो पाता है.
JNU में भी, स्कॉलरशिप मिलने में देरी हो रही है.छात्र पढ़ाई छोड़ काम करने को मजबूर हैं. JNU में MA के छात्र विवेक को जनवरी 2020 से MCM स्कॉलरशिप नहीं मिला. MPhil स्कॉलर इंदु कुमारी को भी जनवरी 2020 से नॉन NET UGC स्कॉलरशिप नहीं मिली.
दिल्ली सरकार के अंबेडकर यूनिवर्सिटी में Ph.D छात्रों के भी यही हाल हैं. अंबेडकर यूनिवर्सिटी में P.hD स्कॉलर श्रुति कहती हैं कि मैं पूरी तरह से यूनिवर्सिटी के दिए गए 8,000 रुपये पर निर्भर हूं. इसलिए मुझे तुरंत हॉस्टल खाली करना पड़ा और घर वापस आना पड़ा. मैं अपने कमरे के किराए का 3,000 रुपये और 3000 रुपये मेस बिल देती थी और बाकी 2000 रुपये मैं दूसरी चीजों पर खर्च करती थी. जैसे- ट्रेवल, ज्यादातर यूनिवर्सिटी तक और फिर वापस आना. अब, महामारी के बीच मैं एक नौकरी देख रही हूं. जब जिन लोगों के पास पहले से ही नौकरियां हैं, वे खुद बाहर निकाले जा रहे हैं तो कैसे मैं आसानी से एक नौकरी खोज लूं? मैं अप्लाई कर रही हूं और नहीं हो पा रहा है
(न तो यूजीसी और न ही अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने लेखक के भेजे गए ईमेल का जवाब दिया है. जैसे ही प्रतिक्रिया मिलेगी इस खबर को अपडेट किया जाएगा.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)