Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टेलीफोन के अलावा ग्राहम बेल के ये 5 आविष्कार आपको पता हैं?

टेलीफोन के अलावा ग्राहम बेल के ये 5 आविष्कार आपको पता हैं?

बेल ने 14 साल की उम्र से ही अविष्कार करना शुरु कर दिया था.

सायरस जॉन
वीडियो
Updated:
 7 मार्च 1876 को बेल ने अपने क्रांतिकारी आविष्कार ‘टेलीफोन’ का पेटेंट करवाया था
i
7 मार्च 1876 को बेल ने अपने क्रांतिकारी आविष्कार ‘टेलीफोन’ का पेटेंट करवाया था
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

आपने मिस्टर बेल के बारे में सुना होगा एक अविष्कारक, एक रॉकस्टार एलेक्जेंडर ग्राहम बेल! ऐसा शख्स जिसकी वजह से आप एक खास गैजेट से कह पाते हैं ''बेबी, तुमने खाया क्या? हां, मैंने खा लिया'' दुनिया ये बात जानती है कि टेलीफोन का अविष्कार बेल ने किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल, 7 मार्च को उन्हें इसका अधिकारिक पेटेंट मिला था. लेकिन बेल ने अपने समय में सिर्फ यही काम नहीं किया, उन्होंने कई दूसरे आविष्कार भी किए हैं. उनके 5 और अविष्कार हैं जो पहले पन्ने पर अपनी जगह नहीं बना पाए. उन्होंने 14 साल की उम्र से ही अविष्कार करना शुरु कर दिया था, हालांकि बेल के पहले अविष्कार में तकनीक का जादू नहीं था. लेकिन फिर भी, हमारे जीवन में इसकी अहमियत है,

1. गेहूं से भूसी अलग करने का यंत्र:

बेल का ये आविष्कार नेल ब्रश से बना था जो एक घूमते पहिए में लगे होते हैं. जिससे गेहूं में से भूसा निकला जाता था.

2. फोटोफोन का अविष्कार किया.

फोटोफोन, रोशनी की किरण के जरिए आवाज ट्रांसमिट के सिद्धांत पर आधारित है. इसका इस्तेमाल शीशों से आवाज को बाउंस करने के लिए किया जाता था बेल ने 3 जून 1880 को इसका अविष्कार किया. सिर्फ ये इंसान ही ऐसा कुछ सोच सकता है! बेल ने कहा कि ये उनके सबसे अहम आविष्कारों में से एक था, और वो सही थे ये वही टेक्नोलाॅजी है जो आज माॅडर्न कंप्यूटर्स को डिजिटल वाॅइस और डेटा को ग्लास फाइबर के जरिए भेजने में मदद करती है

3. मेटल डिटेक्टर का आविष्कार:

मेटल डिटेक्टर कहानी आगे जाती है एक इमरजेंसी के दौरान बेल ने एक अस्थायी मेटल डिटेक्टर का आविष्कार किया. उन्हें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स गारफील्ड के शरीर के अंदर, एक बुलेट खोजने के लिए कहा गया. हालांकि, बेल के डिटेक्टर ने उस समय मदद नहीं की, लेकिन लोगों का ध्यान बहुत खींचा. आज के सुरक्षाकर्मियों के लिए ये लकी साबित हुआ. जो अपने रोजमर्रा के काम के लिए मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल करते हैं.

4. हाइड्रोफाॅइल नाव का आविष्कार:

बेल इटेलियन आविष्कारक एनरिको फोरलानिनी के हाइड्रोफाॅइल डिजाइन से काफी प्रभावित थे. इतने कि उन्होंने इससे एक नाव बनाने का फैसला किया! आज, हाइड्रोफाॅइल एक नाव है जिसमें पतवार फिट होती है. फाॅइल जो नीचे होता है. वो पानी में नाव को नीचे से उठाता है. जो ज्यादा स्पीड हासिल करने में मदद करता है. 1919 में पहली हाइड्रोफाॅइल नाव बनी. 114 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस नाव को एचडी-4 या हाइड्रोडोम कहा गया. आज, कंप्यूटर सेवाओं की ही तरह कई नाव, फिशरी पैट्रोलिंग, फायर फाइटर्स, बंदरगाह के लिए इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं.

5. माॅडर्न ऑडियोलॉजी इंडस्ट्री के लिए ऑडियोमीटर

ऑडियोमीटर किसी के सुनने की क्षमता का सटीक आंकलन करने वाला उपकरण है. किसी खास वाॅल्यूम लेवल पर इससे कई तरह की फ्रीक्वेंसी निकलती है. ताकि ये सटीक बता सके कि आवाज कितनी आसानी से सुनी जा रही है. कार्ल ई शीशोर पहले व्यक्ति थे. जिन्होंने ऑडियोमीटर का माॅडर्न वर्जन तैयार किया. लेकिन बेल को इसके आविष्कार का श्रेय दिया जाता है.

ऐसे में बेल के इन 5 आविष्कार की ज्यादा चर्चा नहीं होती है, लेकिन अगली बार अलेक्जेंडर का नाम आए तो. इन आविष्कारों को जरूर याद करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Mar 2018,07:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT