advertisement
"जेडीयू में सिर्फ एक पावर सेंटर है, नीतीश कुमार. जेडीयू में अब आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है, कोई दूसरा अब कुछ बोल नहीं सकता है." यह कहना है जेडीयू से सस्पेंड नेता और राज्यसभा सांसद अली अनवर का.
दरअसल जेडीयू ने अपने राज्यसभा सदस्य अली अनवर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बाद सस्पेंड कर दिया है लेकिन अली अनवर का कहना है कि ये सस्पेंशन सिर्फ विपक्ष की बैठक में जाने से नहीं हुआ है. बल्कि नीतीश के महागठबंधन तोड़ने के फैसले का विरोध करने के कारण हुआ है.
अली अनवर ने क्विंट से खास बातचीत में कहा...
अली अनवर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि शरद यादव के नेतृत्व वाला धड़ा ही असली जेडीयू है, बाकी जो भी है वह बीजेडीयू है मतलब भारतीय जनता पार्टी वाला जेडीयू है.
देखिए पूरा वीडियो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)