Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुनव्वर राणा की बेटी का आरोप-हम पर पहरा बिठा रखा है,पुलिस का इंकार

मुनव्वर राणा की बेटी का आरोप-हम पर पहरा बिठा रखा है,पुलिस का इंकार

सुमैया का आरोप है कि भी सिर्फ पिता के घर जाने की ही इजाजत है

असद रिज़वी
वीडियो
Updated:
(फोटो: फेसबुक)
i
null
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान

धरना-प्रदर्शन में क्यों जाएंगे. मेरा धरना कोई रोज थोड़े ही होता है. कल (8 सितंबर) हमने एक छोटा सा प्रोग्राम रखा था, उसे भी सारे गाइडलाइंस के साथ करना था, वो भी नहीं हुआ. उनके हाथ में हूकुमत है, वो जो कर सकते हैं उन्होंने किया. हमें बंद कर देंगे. वैसे भी उन्होंने यूपी का जो हाल किया है, सब देख रहे हैं. हमलोग नारी पहले थे, अब 'अबला नारी' हो गए हैं यूपी में.

सुमैया राणा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कवि मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा का आरोप है कि लखनऊ में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन रोकने के लिए उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.

करीब 50-60 पुलिस वाले मेरे घर के बाहर आकर पूरे अपार्टमेंट के गेट को घेर कर रखा. उसके बाद दहशत का ऐसा माहौल बनाना, जैसे हम कोई मुजरिम हैं, आतंकवादी हैं. हम सिर्फ अपनी बात संवैधानिक तरीके से रखना चाहते थे. ये हमारा संवैधानिक अधिकार है.

दूसरी महिलाओं का भी आरोप है कि हमें घर में नजरबंद कर दिया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता उज्मा परवीन का कहना है कि हमारा प्लान था कि कुछ महिलाओं के साथ हम सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ, पूरे ऐहतियात के साथ प्रदर्शन करेंगे, अपनी आवाज सरकार को पहुंचाएंगे. लेकिन इन्हें ये बात पता चली और इन्होंने हमें घर में नजरबंद कर दिया.

सुमैया का आरोप है कि 8 सितंबर का प्रदर्शन तो रोका ही अब भी सिर्फ पिता के घर जाने की ही इजाजत है. हालांकि यूपी पुलिस ने नजरबंदी के आरोपों से किया इंकार किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Sep 2020,08:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT