advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
24 फरवरी को जाफराबाद में फैली हिंसा धीरे-धीरे पूरी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फैलती चली गई, कई लोगों के घर तबाह हुए, दुकानें जलाई गईं और लूटी गईं. 27 फरवरी को माहौल थोड़ा शांत हुआ लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है. इस बीच द क्विंट दिल्ली के मुस्तफाबाद पहुंचा और वहां लोगों से बात की. लोगों का कहना है कि मुस्तफाबाद में मुस्लिम लोगों ने हिन्दुओं को सुरक्षित रखने के लिए हर कोशिश की. उनका कहना है कि उनके इलाके में कोई हिंसा नहीं हुई और न उन्होंने होने दी.
मुस्तफाबाद में रहने वाले हिंदू परिवारों का कहना है कि उन्हें कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा और उनके मुस्लिम भाइयों ने उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी.
मुस्तफाबाद में रहने वाले इंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें मुस्तफाबाद में रहते हुए 35 साल हो चुके हैं, वो आगे कहते हैं कि 'दिल्ली में दंगे हुए हैं लेकिन यहां एकता है, कई लोग हैं हमारे मुस्लिम भाई वो हमें कहते हैं कि 'आपको कोई भी दिक्कत हो तो हमें बताएं' यहां एकता है.
मुस्तफाबाद में रहने वालीं बेबी का कहना है कि
मुस्तफाबाद के रहने वाले स्थानीय ने द क्विंट को बतया कि-
मुस्तफाबाद के रहने वाले राजा कुरैशी का कहना है कि 'हम हमारे हिंदू भाइयों को अपनी जान पर सुरक्षा देंगे लेकिन उन्हें कुछ नहीं होने देंगे. ये हमारा परिवार हैं, हमारे भाई हैं, रात दिन ये हमारी देखभाल करते हैं और हम इनकी.'
स्थानियों का कहना है कि उनके इलाके के 500 मीटर दूर दंगा हुआ था, अचानक पथराव हुआ, उन्होंने आगे बताया कि उन्हें नहीं पता पथराव करने वाले कौन थे लेकिन वो मुस्तफाबाद के नहीं थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)