advertisement
आंध्रप्रदेश की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसवालों को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दे रही है. पुलिसवालों ने जब उस महिला से पूछा कि वो क्या करती है, तो उसने बताया कि वो दिहाड़ी मजदूर है, जो महीने के 3 से साढ़े तीन हजार रुपये कमाती है. पुलिस वाले उस महिला की दरियादिली देखकर हैरान रह गए और उसका कोल्ड ड्रिंक ये कहकर लौटा दिया कि वो उसे अपने बच्चों को दे दे, उस महिला का ये वीडियो किसी ने शेयर किया और लोग अब इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
महिला के इस दरिया दिली से खुश होकर आंध्रप्रदेश के पुलिस आयुक्त गौतम सावंग ने खुद उन्हें शुक्रिया करने के लिए वीडियो कॉल किया. 18 अप्रैल को उन्होंने लोकामणि से वीडियो कॉल पर कहा,
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में पुलिस वालों के लिए भी बड़ी चुनौती है. ऐसे माहौल में जब उनको लोगों से इतना प्यार मिलता है. तो वो भी ऐसे लोगों को सलाम करने का मौका नहीं छोड़ते.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)