Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कैसे बनीं एनी दिव्या दुनिया की सबसे कम उम्र की बोइंग-777 पायलट?

कैसे बनीं एनी दिव्या दुनिया की सबसे कम उम्र की बोइंग-777 पायलट?

एनी को काफी कुछ सहना पड़ा, उनका कपड़ों और रहन-सहन को लेकर काफी मजाक भी उड़ाया गया

दिव्या तलवार
वीडियो
Updated:
मिलिए बोइंग 777 की सबसे कम उम्र की पायलट
i
मिलिए बोइंग 777 की सबसे कम उम्र की पायलट
(फोटो: क्विंट)

advertisement

आपने अक्सर सुना होगा, ये तुम्हारा नहीं, ‘पुरुषों का काम’ है. अब ऐसा कहने वालों के मुंह पर ताला जड़ने का वक्त है. ‘वीमेंस डे’ पर ऐसी महिलाओं की कहानी पेश कर रहे हैं, जिन्होंने ‘पुरुषों के वर्चस्व’ वाले काम को चुना और अपनी काबिलियत साबित की.

ये कहानी है एनी दिव्या की, जो सबसे कम उम्र में बोइंग 777 की कैप्टन बनीं. एनी ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की. बचपन में ही उनकी मां ने कहा कि तुम्हें पायलट बनना चाहिए, लेकिन इसके लिए उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं थी और न ही एविएशन का कोई बैकग्राउंड.

फिर भी एनी ने अपने सपनों की उड़ान भरना शुरू किया. उन्हें पायलट बनने के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ा. उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर जो एग्जाम दिया उसमें सिर्फ 30 सीटें ही थीं, लेकिन उन्होंने वो एग्जाम भी पास कर लिया और चुन ली गईं.

जब उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग लेने के लिए एडमिशन लिया तो वो ठीक से इंग्लिश भी नहीं बोल सकती थीं. उनके कपड़ों और रहन-सहन को लेकर काफी मजाक भी उड़ाया गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. धीरे-धीरे एनी ने अपने आप को उस माहौल में ढाला और खुद को बदला. आज एनी काफी स्टाइलिश हो गई हैं और फर्राटे से इंग्लिश भी बोलती हैं.

देखिए एनी की कहानी उन्हीं की जुबानी.

कैमरा: संजॉय देब

वीडियो एडिटिंग: वीरू कृष्ण मोहन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Sep 2017,01:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT