advertisement
वीडियो एडिटर- वरुण शर्मा
Apple ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में साल के अपने सबसे बड़े इवेंट में कई नए प्रॉडक्ट और सर्विस लॉन्च किए. कंपनी ने Apple iPhone 11 सीरीज से भी पर्दा उठा दिया है. iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max फाइनली लॉन्च हो गया है.
iPhone 11 सीरीज के साथ-Apple Watch 5 Apple TV Plus, iPad 7 और iPad के लिए अलग ऑपरेटिंग सिस्टम iPad OS को भी लॉन्च किया है.
चलिए आपको बताते हैं इन सबके कीमत से लेकर फीचर की हर डिटेल.
iPhone 11 सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया है.
डिस्प्ले- 6.1 इच
स्टोरेज- 64 GB
प्रोसेसर- A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन
रियर कैमरा- डुअल कैमरा 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस
फ्रंट कैमरा- 12 मेगापिक्सल
वीडियोग्राफी- 4K वीडियो रिकॉर्डिंग. Slow-Mo Selfies फीचर
कलर वेरिएंट्स- ग्रीन, यलो, ब्लैक, पर्पल, वाइट और प्रोडक्ट रेड
बैट्री- 3110 mAh
Ram- 4 GB
कनेक्टिविटी- डुअल सिम (नैन सिम और ईसिम)
भारत में बिक्री कब से शुरू-13 सितंबर से प्री बुकिंग, 20 सितंबर से सेल शुरू
कीमत- 64,900 रुपए से शुरू
स्टोरेज- 64 GB, 256 GB और 512 GB
डिस्प्ले- 5.8 इंच OLED डिस्प्ले
कैमरा- ट्रिपल कैमरा. 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो लेंस
चार्जिंग- 18W फास्ट चार्जर
कलर वेरिएंट्स- मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड
कीमत- 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 99,900 रुपये, 256GB वोरिएंट की कीमत 109,900 रुपये. 512GB वेरिएंट की कीमत का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है.
भारत में बिक्री कब से शुरू- 27 सितंबर से
स्टोरेज- 64 GB, 256 GB और 512 GB
डिस्प्ले- 6.5 इंच, सूपर रेटीना XDR डिस्प्ले
कैमरा- ट्रिपल कैमरा. 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो लेंस
चार्जिंग- 18W फास्ट चार्जर
कलर वेरिएंट्स- मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड
कीमत- 109,900 रुपये से शुरू
भारत में बिक्री कब से शुरू- 27 सितंबर से
एपल ने सातवीं पीढ़ी का आईपैड भी लॉन्च किया है. आइए जानेत हैं इसकी खासियत.
डिस्प्ले- 10.2 इंच के रेटिना डिस्पले में 35 लाख पिक्सल
कनेक्टर- इनमें स्मार्ट कनेक्टर दिया गया है
प्रोसेसर- A10 फ्यूजन प्रोसेसर
बॉडी- बॉडी 100 फीसदी रिसाइकल एल्यूमिनियम की बनी है
कीमत- 29,900 रुपये
Wifi- 29,900 रुपये में 32 जीबी स्टोरेज वाला Wi-Fi वेरियंट मिलेगा, वहीं Wi-Fi+Cellular वेरियंट की कीमत 40,900 रुपये है
भारत में कब से मिलेगा-30 सितंबर 2019 से.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)