advertisement
उमेशपाल हत्याकांड (Umeshpal Murder) के बाद अतीक अहमद (Atique Ahmad) का पूरा परिवार बिखर गया है. अतीक और भाई अशरफ की हत्या हो गई है, एक बेटे की एनकाउंटर में मौत हुई है, बाकी बेटे जेल में हैं. लेकिन अतीक अहमद की पत्नी कहां है? अतीक की पत्नि (Shaista Parveen) इस समय में फरार चल रही है और यूपी पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में उसका नाम शामिल है.
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इस समय फरार है और उसपर यूपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है. लेकिन कौन है शाइस्ता परवीन?
उमेश पाल मर्डर केस में नामजद आरोपी बनाई गई अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर शूटरों को संरक्षण देने और साजिश रचने का आरोप है. पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
शाइस्ता परवीन का जन्म 1 जुलाई 1972 में प्रयागराज के धूमनगंज में हुआ था. शाइस्ता के पिता पुलिस विभाग में सिपाही थे. वह अपने 6 भाई-बहनों में सबसे बड़ी है. शाइस्ता पढ़ाई लिखाई में अतीक अहमद से आगे है. वह ग्रेजुएट है.
शाइस्ता परवीन ने सितंबर 2021 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएआईएम से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी. इस दौरान अतीक अहमद पर लगातार खतरे बढ़ रहे थे. शाइस्ता ने एआईएआईएम से इस्तीफा दे कर साल 2023 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल हो गई.
फिलहाल शाइस्ता परवीन के परिवार में से कुछ मौत के घाट उतारे जा चुके हैं, कुछ जेल में हैं और कुछ इनामी. अतीक अहमद और उसके भाई की मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में हत्या कर दी गई. अतीक के पांच बेटे में बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है. दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद है, जो नैनी जेल में बंद है. तीसरा बेटा असद है, जो पुलिस मुड़भेड़ मे मारा गया. चौथा बेटा एहजम अहमद और पांचवां अबान अहमद है. दोनों ही नाबालिग हैं, जिन्हें पुलिस ने बाल संरक्षण गृह में रखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)