Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या विवाद : अदालत के रुख पर सियासतदानों ने क्या कहा? 

अयोध्या विवाद : अदालत के रुख पर सियासतदानों ने क्या कहा? 

अयोध्या केस में ताजा सुनवाई के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला 

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
अयोध्या में केस की सुनवाई के बाद सरकार और विपक्ष में जुबानी जंग 
i
अयोध्या में केस की सुनवाई के बाद सरकार और विपक्ष में जुबानी जंग 
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

अयोध्या में राममंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सुनवाई की अगली तारीख तय करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने कहा है कि जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी राम मंदिर का मुद्दा छेड़ देती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, कांग्रेस उसे मानेगी.

ओवैसी ने कहा, अगर 56 इंच का सीना तो अध्यादेश लाकर दिखाए सरकार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमिन(एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि आप सत्ता में है. अगर हो सके तो राम मंदिर पर अध्यादेश लाकर दिखाइए.हर बार यह सरकार अध्यादेश लाने की धमकी देती है. बीजेपी कब तक अध्यादेश के नाम पर राम मंदिर मामले में डराती रहेगी. अगर पीएम का 56 इंच का सीना है तो अध्यादेश लाकर दिवहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फैसले के बाद कहा कि ये कोर्ट का फैसला है इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. हालांकि ये अच्छा संकेत नहीं हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फैसले के बाद कहा कि ये कोर्ट का फैसला है इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. हालांकि ये अच्छा संकेत नहीं हैं.

गिरिराज सिंह ने कहा, हिंदुओं का सब्र टूट रहा है

बीजेपी नेता और केंद्र में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर कहा 'अब हिंदुओं का सब्र टूट रहा है. मुझे भय है कि हिंदुओं का सब्र टूटा तो क्या होगा?. गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने उन पर निशाना साधा है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी का सब्र नहीं टूटा है. आप हमसे बड़े हिंदू नहीं हैं. ठेकेदार मत बनिये. तेजस्वी ने कहा कि आपको चुनाव का डर है. ये मगरमच्छी रोना रोने से फ़ुर्सत मिले तो युवाओं की नौकरी, विकास और जनता की सेवा की बात करिए.

ये भी पढ़ें :वीपी सिंह-मुलायम के बीच खिंचीं तलवारें और ‘युद्ध में अयोध्या’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2018,06:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT