Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शुभ मंगल सावधान रिव्यू: आयुष्मान की एक्टिंग है एकदम ‘टाइट’  

शुभ मंगल सावधान रिव्यू: आयुष्मान की एक्टिंग है एकदम ‘टाइट’  

अच्छी स्क्रिप्ट, एक्टिंग, स्टोरी के बावजूद इस फिल्म में अचानक आए क्लाइमेक्स से आप थोड़ा निराश हो सकते हैं. 

स्तुति घोष
वीडियो
Published:
‘विक्की डोनर’ में जो शख्स स्पर्म डोनेट करता था वो 8 ही फिल्म के बाद मर्दाना कमजोरी का शिकार हो गया
i
‘विक्की डोनर’ में जो शख्स स्पर्म डोनेट करता था वो 8 ही फिल्म के बाद मर्दाना कमजोरी का शिकार हो गया
(फोटो: ट्विटर\ @cypplOfficial)

advertisement

क्या आयुष्मान खुराना बिलो द बेल्ट के रोल्स ज्यादा अच्छे से निभाते हैं? पहले विक्की डोनर के विक्की और अब शुभ मंगल सावधान में मुदित का रोल. आयुष्मान ने अब तक इस तरह के रोल काफी अच्छी तरह निभाए हैं, उनकी एक्टिंग में ना तो किसी तरह का डर दिखता है न ही नर्वसनेस.

मुदित और सुगंधा (भूमि) का अफेयर बहुत ही शुभ मंगल तरीके से शुरू होता है. पहली नजर के इस प्यार को घरवालों की भी मंजूरी मिल जाती है और शादी की डेट तक फिक्स हो जाती है. लेकिन जब शादी का समय आता है, तो मुदित का दोस्त उसे मौके पर धोखा दे देता है.

फिल्म के एक सीन में मुदित और सुगंधा आसपास बैठकर च्विंगम चबा रहे होते हैं, वजह? वजह ये कि मुदित ने नाश्ते में प्याज कुलचा खाया था. जाहिर सी बात है कि अब कोई अपने पहले किस में प्याज के कुलचे की महक नहीं चाहेगा.

अच्छी स्क्रिप्ट, एक्टिंग, स्टोरी के बावजूद इस फिल्म में अचानक आए क्लाइमेक्स से आप थोड़ा निराश हो सकते हैं. फिल्म के सीन की शुरुआत बहुत ही अच्छी होती है, लेकिन अंत उतना ही बोरिंग और फेक लगता है.

आपको इस अलग सी लव स्टोरी में नयापन देखने को मिलेगा जहां प्यार है, धोखा है. अगर आप कुछ अलग स्टोरी की तलाश में हैं, तो शुभ मंगल सावधान आपको निराश नहीं करेगी.

हम इस फिल्म को देते हैं 5 में से 4 क्विंट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT