advertisement
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से आर्मी जवानों को बेरहमी से पीटने का गंभीर मामला सामने आया है. इन जवानों की बागपत के एक रेस्टोरेंट में मामूली बहस हो गई, जिसके बाद रेस्टोरेंट के 7-8 कर्मचारियों ने जवानों को डंडे से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. इस मामले में 7 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, 1 जून को सेना के दो जवान बागपत के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे. खाना खाते वक्त जवान की रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक कर्मचारी से बहस हो गई. बहस का कारण पता नहीं चला है. लेकिन दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि रेस्टोरेंट के 7-8 कर्मचारियों ने जवानों की पिटाई शुरू कर दी. वो जवानों को डंडे से पीटते-पीटने सड़क पर ले गए. इसी दौरान किसी ने पूरी वारदात का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
सेना के जवानों की पिटाई की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर रेस्टोरेंट पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट के सात कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.
सीओ रामानंद कुशवाहा ने कहा, "सेना के दो जवान एक रेस्टोरेंट में दोपहर का भोजन कर रहे थे. तभी वहां उनकी किसी के साथ बहस हो गई. रेस्तरां के कर्मचारी भड़क गए और उनका झगड़ा हो गया. हमने मामला दर्ज कर लिया है और 7-8 रेस्टोरेंट कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच चल रही है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)