advertisement
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के कहने पर गुरुग्राम (Gurugram) के प्रसिद्ध बंजारा मार्केट में बुलडोजर चलने के बाद अस्थिर मलबे की ओर इशारा करते हुए. आशा, जो लगभग तीस साल की हैं उन्होंने क्विंट से कहा "जब आपका घर टूटता है तो आपको कितना बुरा लगता है... हमारे लिए यह हमारा घर है, हमारी इमारत है, हमारा अपार्टमेंट है. जब से हमने चित्तौड़गढ़ छोड़ा है, हम कभी भी उतने दुखी नहीं हुए जितने अब हैं," HSVP, पूर्व में HUDA, हरियाणा की शहरी नियोजन एजेंसी है.
आशा की झोपड़ी और साथ ही साथ सैकड़ों अन्य जो बाजार में रहते थे और कलाकृतियों को बेचते थे, उनके मकान जर्जर हो गए हैं. लेकिन एचएसवीपी के जूनियर इंजीनियर विकास सैनी ने क्विंट को बताया कि इस विध्वंस को अंजाम देने के निर्देश खुद टॉप बॉस की तरफ से आए हैं.
विकास सैनी ने यह आरोप भी लगाया कि बंजारा मार्केट की जमीन पर रहने वाले दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं और इसलिए उन्हें हटाने की जरूरत है.
पिछले साल अक्टूबर में, आसन्न दिवाली से पहले, बंजारा मार्केट में अवैध रूप से खड़ी 250 दुकानों और घरों को गिरा दिया गया था.
जबकि वहां रहने और काम करने वाले दुकानदारों को विध्वंस के कारण काफी नुकसान हुआ, दुकानों और झोपड़ियों में फिर से बढ़ोत्तरी हुई, क्योंकि उन लोगों के लिए विकल्प की कमी थी जिन्हें दूर किया जा रहा था. कुछ लोगों ने क्विंट को यह भी बताया कि उन्होंने अक्टूबर के विध्वंस के बाद उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ बैठकों में हिस्सा लिया था और उनसे कहा गया था कि उन्हें कहीं और जगह आवंटित की जाएगी.
सुशीला, एक अधेड़ उम्र की महिला, जो अपने परिवार के साथ बंजारा मार्केट में कलाकृतियां बेचती है और 25 अप्रैल तक, वहां एक फूस की झोपड़ी में रहती थी, बताती है-
एक दुकानदार रोहित दुःख कहते है कि "हमने इस बाजार को बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी और अब सब कुछ तबाह हो गया है."
रोहित के समान समूह में बैठी दो बच्चों की मां चिनी कहती हैं, "मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं, मोदी जी, हमें कहीं और बसा दें. हम वास्तव में अभी मुश्किल में हैं"
उन्हें फिर से बसाने के लिए सरकार से अनुरोध कई अन्य लोगों ने भी दोहराया था. यह बताते हुए कि उनके घर में युवतियां हैं, फूलवती कहती हैं कि वे अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. वह यह भी बताती हैं कि वे जहां भी जाते हैं उन्हें वहां से "दूर किया जा रहा है."
आशा कहती हैं, "अगर आप हमें पहाड़ों में बसाना चाहते हैं, तो भी यह हमारे लिए ठीक है"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)