advertisement
गणतंत्र दिवस पर चलने वाला चार दिन का उत्सव चौथे दिन विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ संपन्न हो गया.
67वें गणतंत्र दिवस समारोह के चौथे दिन होने वाली इस सेरेमनी में सेना के 15 बैंड शामिल हुए. इस सेरेमनी में पहली बार शास्त्री संगीत और भारतीय वाद्य यंत्रों को भी शामिल किया गया.
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में भारतीय नौसेना और वायुसेना के बैंडों ने भी प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सेरेमनी में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के बैंडों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
67वें गणतंत्र दिवस की इस बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)